चाईबासा.
पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, चाईबासा के विज्ञान के विद्यार्थी क्षेत्रीय विज्ञान मेला व प्रश्नमंच में शामिल होने के लिए रानी सरस्वती विद्या मंदिर, फारबिसगंज (बिहार) गये. यहां प्रतिभागियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विज्ञान प्रयोग में किशोर वर्ग के कक्षा नवम के समर गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. वहीं विज्ञान प्रश्न मंच में शिशु वर्ग के रूद्र शर्मा, आकृति भेंगरा और सृष्टि उरांव ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया. विजेता प्रतिभागियों को वंदना सभा में मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर प्राचार्य रमाकांत राणा, सुरेश कुमार, अनिल वर्मा और रितेश गुप्ता ने सम्मानित किया. इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि प्रतिभावान विद्यार्थियों की प्रतिभा छिपती नहीं है. क्षेत्रीय प्रतियोगिता में पहुंचने के लिए पहले संकुल, विभाग, प्रांत फिर क्षेत्र और उसके बाद अंतिम अखिल भारतीय प्रतियोगिता में पहुंचना प्रतिभागियों के लिए बहुत बड़ी चुनौती है. विजेता प्रतिभागियों की सफलता पर रामध्यान मिश्र, सोहनलाल मुंदड़ा, बजरंग लाल चिरानिया, अनंत लाल विश्वकर्मा व सुजीत विश्वकर्मा समेत समस्त शिक्षकों ने बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

