8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : सारंडा जल्द नक्सल मुक्त होगा

डीजीपी तदाशा मिश्रा ने नक्सल गतिविधियों व अभियान की समीक्षा की, कहा

चाईबासा.

झारखंड की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) तदाशा मिश्रा बुधवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले में पहुंचीं. उन्होंने चाईबासा में समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय सभागार में वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिले में नक्सल गतिविधियों व समस्याओं के खिलाफ चल रही कार्रवाई की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि सारंडा जल्द नक्सलियों से मुक्त होगा. सारंडा जंगल में छिपे नक्सलियों के खात्मे को लेकर सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर और जिला पुलिस के साथ बैठक की गयी है. ऑपरेशन में आने वाली समस्याओं को दूर किया जा रहा है.

नक्सलियों को मिल रहा घने जंगल का लाभ

बैठक में लगातार चल रहे सर्च ऑपरेशन, सुरक्षा बलों की तैनाती, अभियान के दौरान आने वाली चुनौतियों, क्षेत्रों में समन्वय, तकनीकी संसाधनों के उपयोग और भविष्य की रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा हुई. डीजीपी ने कहा कि जिले में नक्सली गंभीर समस्या हैं. यहां ऑपरेशन चलाना बहुत आसान नहीं है. नक्सलियों को घने जंगल का लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हमें नागरिक प्रशासन और वन विभाग का सहयोग चाहिए. जिले में नक्सलियों का खात्मा जल्द होगा.

अधिकारियों ने ऑपरेशन की चुनौतियां बतायी

बैठक में अधिकारियों ने डीजीपी को बताया कि सारंडा, गोइलकेरा, टोंटो, पोड़ाहाट और सटे इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहे हैं. जंगल के कठिन और दुर्गम इलाके, मोबाइल नेटवर्क की कमी, माओवादी गतिविधियों की अनिश्चितता बड़ी चुनौती है.

जवानों का साहस सराहनीय

डीजीपी मिश्रा ने कहा कि अभियान की सफलता के लिए प्रशासन, पुलिस, सीआरपीएफ, कोबरा, झारखंड जगुआर और खुफिया इकाइयों के बीच मजबूत समन्वय आवश्यक है. अभियान में लगे जवान और अधिकारी कठिन परिस्थितियों में जिस साहस के साथ काम कर रहे हैं, वह सराहनीय है. बैठक में सीआरपीएफ के झारखंड सेक्टर के आइजी साकेत कुमार, आइजी माइकल राज, सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर, कोबरा बटालियन के पदाधिकारी, कोल्हान डीआइजी अनुरंजन किस्पोट्टा, पुलिस अधीक्षक अमित रेणु व सभी एसडीपीओ उपस्थित थे.

हेलीपैड पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

उनका हेलीकॉप्टर टाटा कॉलेज मैदान स्थित हेलीपैड में उतरा. यहां कोल्हान रेंज के डीआइजी अनुरंजन किस्पोट्टा, उपायुक्त चंदन कुमार, एसपी अमित रेणु, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के कमांडेंट सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया. उन्हें औपचारिक रूप से गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रदान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel