16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : नारीशक्ति अपने अधिकार को समझे तभी मिलेगा सम्मान : प्रमिला पात्रो

नशामुक्ति के लिए काम कर रही महिलाओं को मिला सम्मान

जगन्नाथपुर. पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जगन्नाथपुर में मंगलवार को ‘सप्तशक्ति संगम’ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रमिला पात्रो, प्राचार्य सीमा पालित, मंजू श्रीवास्तव ने किया. सीमा पालित ने कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी दी. कहा कि भारतीय नारी देवी की प्रतिमूर्ति होती है. महिलाएं घर परिवार की मर्यादा की रक्षक होती हैं. अपने कर्तव्यों का पालन करती है. मुख्य वक्ता मंजू श्रीवास्तव ने कहा कि संयुक्त परिवार स्वस्थ एवं सुखी परिवार है. इसे अक्सर संस्कारों की पाठशाला कहा जाता है. जहां बच्चे को दादा-दादी, चाचा चाची के साथ संस्कार और नैतिकता, सामाजिक कौशल, सुरक्षा की भावना, भाषा का विकास आदि गुण मिलते हैं. कुटुंब व्यवस्था में परिवार मजबूत होता है.

समाजसेवी प्रमिला पात्रो ने कहा कि देश के विकास में महिलाओं की भूमिका सर्वोपरि है. नारीशक्ति अपने अधिकारों को समझेंगी, तभी समाज में सम्मान मिलेगा. आज मातृशक्ति बहुत सबल है, जागरूक है. महिलाओं को अपना निर्णय स्वयं लेने के लिए सबल बनाना है. शिक्षा ही वह आधार है, जो महिलाओं को जागरूक बनाती है. इस मौके पर नशामुक्ति के लिए काम कर रही महिलाओं को सम्मानित किया गया. विद्यालय की बहनों द्वारा सप्तशक्ति गीत की प्रस्तुति की गयी. इस सप्तशक्ति संगम में ब्रेन टुडू, राजकुमार शर्मा, संग्राम सिंह, विपिन गोप, अरविंद पांडेय, रामाशंकर पांडेय, धन बहादुर लामा आदि मौजूद रहे.

समाज को खोखला कर रहे महिला हिंसा बाल विवाह व डायन हत्या : रतन देवगम

झींकपानी. महिला हिंसा, बाल विवाह व डायन हत्या जैसे मामलों की रोकथाम के लिए मंगलवार को टोंटो के बड़ा झींकपानी संकुल संसाधन केंद्र में गरिमा केंद्र शुरू किया गया. यहां महिलाओं को जागरूक किया जायेगा. गरिमा केंद्र का उद्घाटन सिरिंगसिया पंचायत के मुखिया लखन लागुरी, जेएसएलपीएस के बीपीएम रतन देवगम व ग्रामीण मुंडा सोना सालेम हांसदा ने फीता काट कर किया. बीपीएम ने कहा कि महिला हिंसा, बाल विवाह व डायन हत्या गंभीर समस्या है. ये समाज को अंदर से खोखला कर रहे हैं. इसकी रोकथाम जरूरी है. मुंडा सोना सालेम ने कहा कि माता-पिता को प्रयास करना चाहिए कि बच्चियों को अच्छी शिक्षा मिले. मुखिया लखन ने कहा कि सखी मंडल की दीदियों को महिला हिंसा रोकथाम के लिए एकजुट होकर आगे आना चाहिए. गांव में लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान जरूरी है.

मौके पर स्वास्थ्य विभाग के गणेश मालुवा, सुनीता सुंडी, प्रिया हांसदा, प्रवीण लेयांगी, ओमप्रकाश महतो, हेमवती हांसदा, मनीषा हांसदा, ध्रुव सिंह तियू, कृष्णा चन्द्र प्रधान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel