गुवा.
गुवा रामनगर के रहने वाले सेल के ठेकेदार उपेंद्र प्रसाद (55) ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना शुक्रवार की है. घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में मातम छा गया. परिजनों के अनुसार उपेंद्र प्रसाद प्रतिदिन की तरह एलएनटी यार्ड में बैठकर ठेकेदारी से संबंधित काम कर रहे थे. शुक्रवार को भी वे गोदाम स्थित अपने कार्यालय में मौजूद थे. दोपहर करीब 2:30 बजे जब वे भोजन के लिए घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने उन्हें फोन किया, पर फोन रिसीव नहीं हुआ. इसके बाद उनका पता लगाने के लिए उनका एलएनटी यार्ड पहुंचा. कार्यालय के अंदर जाने पर उसने देखा कि उपेंद्र प्रसाद मफलर के सहारे छत की हुक से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. आनन-फानन में आसपास के लोगों को बुलाकर उन्हें नीचे उतारा गया. तुरंत गुवा सेल अस्पताल ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पुलिस पहुंची. इस संबंध में पुलिस ने कहा कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. फिलहाल पुलिस इस मामले की हर पहलू की जांच कर रही है. उपेंद्र प्रसाद एक समाजसेवी के रूप में भी उनकी पहचान थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

