चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड की तीन पंचायतों में गुरुवार को सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया. नलिता तथा केंदो पंचायत में मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव, उपायुक्त चंदन कुमार, एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी ने शिविर का उद्घाटन किया. इस दौरान विधायक और उपायुक्त ने स्टॉलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद विधायक एवं उपायुक्त ने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. इसके बाद विधायक एवं डीसी ने आदर्श मध्य विद्यालय देवगांव के स्कूली बच्चों के बीच पोशाक वितरण किया. इधर चक्रधरपुर की कोलचकड़ा पंचायत में आयोजित शिविर में लाभुकों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी. इस दौरान काफी संख्या में लाभुकों ने योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन जमा किये. कई लाभुकों का ऑन स्पॉट समस्याओं का निदान किया गया. मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि सरकार द्वारा पिछले छह साल से सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया जा रहा है. सरकार का उद्देश्य है कि इस कार्यक्रम के तहत गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ मिले. जो काम प्रखंड कार्यालय में नहीं हो पाता है, वह कार्य गांव में होने से लोगों की परेशानी कम होगी. सरकार आपके द्वार पहुंची है. ग्रामीण इसका लाभ जरूर लें. मौके पर बीडीओ कांचन मुखर्जी, सीओ सुरेश सिन्हा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंशुमन शर्मा, आदर्श मध्य विद्यालय देवगांव के प्रधानाध्यापक दिलीप महतो समेत विभिन्न विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
फूलो-झानो के तहत लाभुकों को 90 हजार का चेक मिला
आनंदपुर. झारबेड़ा पंचायत भवन में गुरुवार को सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लिए 113 आवेदन जमा लिये गये. कार्यक्रम में फूलो-झानो योजना के तहत लाभुकों को 90 हजार का चेक दिया गया. गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, शिशुओं के अन्नप्राशन किया गया. मौके पर प्रमुख दिलवर खाखा, मुखिया रोशनी खाखा, राविंद शुक्ला आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

