आनंदपुर.
हारता पंचायत के रोमा गांव तक पक्की सड़क नहीं होने का खामियाजा ग्रामीणों को वर्षों से भुगतना पड़ रहा है. लगभग ढाई दशक पहले यहां ग्रेड-वन सड़क का निर्माण किया गया था, लेकिन अब वह पूरी तरह से उखड़ चुकी है. सड़क की जर्जर स्थिति के कारण गांव तक एम्बुलेंस भी नहीं पहुंच पाती है. बरसात के दिनों में तो ग्रामीणों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण कई बार जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके हैं और ग्रामसभा के माध्यम से भी आवेदन दे चुके हैं, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई है.सड़क नहीं होने से छह टोलों का संपर्क कटा
करीब 90 परिवारों और लगभग 600 की आबादी वाला रोमा गांव के छह टोलों स्कूल टोला, पाहन टोला, कच्छप टोला, धनवार टोला, मिंज टोला और लकड़ा टोला में बंटा हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि हंसाबेड़ा मुख्य सड़क से रोमा तक मात्र तीन किलोमीटर की पक्की सड़क बन जाए तो सभी टोलों का संपर्क सुगम हो जायेगा. दो वर्ष पूर्व ग्रामीणों ने आपसी सहयोग और श्रमदान से सड़क पर मिट्टी और मुरुम बिछाकर अस्थायी मरम्मत की थी, लेकिन बारिश में वह सब बह गया. अब हालात ऐसे हैं कि रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने सड़क निर्माण के लिए सांसद और विधायक को भी आवेदन दिया है, मगर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

