मझगांव. मझगांव के अधिकारी गांव स्थित गुड़ासाईं टोला निवासी लालवत्ती गोप (28) और उनके पति बोरुंदा नायक (32) से बाइक सवार दो युवकों ने 20 हजार रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गये. उक्त दंपती गुरुवार को को-ऑपरेटिव बैंक की मझगांव शाखा से आवास योजना के 20,000 रुपये लेकर साइकिल से घर लौट रहे थे. इस दौरान सरगरिया मुख्य सड़क के पास बाइक सवार दो युवक आये. पीछे बैठे युवक ने दंपती से थैला छीनकर फरार हो गये. थैले में 20 हजार नकद, बैंक पासबुक और आधार कार्ड थे. दंपती ने गांव में पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद मझगांव थाना को सूचना दी. थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. दंपती ने अबतक लिखित आवेदन नहीं किया गया है. आवेदन मिलते ही मामला दर्ज कर जांच शुरू की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

