चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम में पथ निर्माण विभाग की ओर से सात मीटर चौड़ी और 34.3 किमी लंबी नयी सड़क बनेगी. सड़क का निर्माण टाटा कॉलेज के दया कैंटीन, हेस्साबासा होते हुए भागाबिला तक होगा. पथ निर्माण विभाग ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है. पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख ने डीपीआर की जानकारी दी. सड़क चाईबासा के दया कैंटीन से हेस्साबासा, हरिला, हाथीमंडा, सुरलू, आंगरडीहा, खेड़ियाटांगर, सिदमा, बुलुमलता, गौगुटू, तोरलो व भागाबिला को जोड़ेगी. सडक के बनने से दो प्रखंड कुमारडुंगी और मझगांव के भी लोगों को जिला मुख्यालय पहुंचने में आसानी होगी. वहीं सड़क के बनने से ओडिशा भी जुड़ जायेगा. वहीं टोंटो से झींकपानी के मेरोमहोनोर एनएच होते हुए लोग इस मार्ग से जिला मुख्यालय पहुंच सकेंगे. ग्रामीण सड़क के आरसीडी में स्थानांतरित होने की प्रक्रिया की भनक लगते ही संबंधित क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गयी. इस सड़क के बनने से कई गांव सीधे जिला मुख्यालय से जुड़ जायेंगे.
आरसीडी में स्थानांतरित होगी ग्रामीण सड़क
गौरतलब है कि सड़क के निर्माण के लिए मंत्री दीपक बिरुवा ने करीब एक साल पूर्व सीएम से उक्त सड़क को पथ निर्माण विभाग को स्थानांतरित करने की मांग की थी. उक्त ग्रामीण सड़क जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली अतिमहत्वपूर्ण सड़क है.
अभी ऐसी स्थिति है
वर्तमान में हेस्साबासा होते मेरोमहोनोर,खेड़ियाटांगर, कुचियासाई, सुूरलू, जोजोहातु, हाथीमंडा व रेंगोबासा गांवों के लोगों को कच्ची और उबड़- खाबड़ मार्ग पर चलना पड़ता है. अभी ग्रामीणों को आवागमन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. बारिश के दिनों में यह मार्ग कीचड़ में तब्दील हो जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है