21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : मटकुबेड़ा में सड़क और पेयजल समस्या गंभीर, ग्रामीण परेशान

बंदगांव प्रखंड स्थित हुडंगदा के भारंडिया टोला मटकुबेड़ा में बुधवार को पीसीसी सड़क, पांच आरसीसी पुलिया व पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों ने बैठक की

बंदगांव. बंदगांव प्रखंड स्थित हुडंगदा के भारंडिया टोला मटकुबेड़ा में बुधवार को पीसीसी सड़क, पांच आरसीसी पुलिया व पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों ने बैठक की. भुइयां बोदरा ने बैठक की अध्यक्षता की. ग्रामीणों ने बताया कि यहां की सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. बरसात के मौसम में चलना काफी मुश्किल हो गया है. स्थिति ऐसी है कि, गांव तक एंबुलेंस नहीं पहुंचती है. बच्चों को विद्यालय जाने में काफी परेशानी होती है. ग्रामीणों ने विधायक सुखराम उरांव से मांग किया कि शीघ्र पतरस ओडेया के घर से ऊपर टोला इमली पेड़ तक 2000 फीट पीसीसी सड़क व पांच आरसीसी पुलिया का निर्माण कराया जाय. इसके साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि गांव में एक साल से सोलर आधारित जल मीनार खराब है, जिसके कारण लोगों को एक किलोमीटर दूर जाकर चुआं का पानी लाना पड़ता है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. विभाग को इसकी सूचना दी गई है, लेकिन कोई पहल नहीं हुई. इस गांव में एसटी जाति के लोग निवास करते हैं, फिर भी सुविधा नहीं मिली है. बैठक में भीमसेन सोय, फ्रांसिस बोदरा, फगुना सोय, जेम्स ओड़िया, एतवा बोदरा, पिताय बोदरा, हनुप बोदरा, हनुक मुंडू, जाकिरियस मुंडू, राम मुंडू, गालु मुंडू, सिरिल बोदरा समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel