Chaibasa News : एक साल से राशन उठाव नहीं करने वालों के नाम हटायें : डीसी
18 Jan, 2026 12:26 am
विज्ञापन

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि आगामी एक सप्ताह में सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में कम से कम 20 दोहरी राशन कार्ड व एक साल से राशन उठाव नहीं करने वाले राशन कार्डधारियों के परिवारों- सदस्यों का स्वयं सत्यापन करें.
विज्ञापन
चाईबासा.
जिला समाहरणालय में उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक हुई. इस मौके पर उपायुक्त ने निर्देश दिया कि एक साल से राशन का उठाव नहीं करने वाले कार्डधारियों के नाम सूची से हटा दें. साथ ही राशन कार्ड से किसी भी परिस्थिति में योग्य लाभुकों का नाम नहीं कटना चाहिए. ई-केवाईसी से बचे लाभुकों को एकबार स्वयं ही राशन उठाव करने के लिए प्रेरित करें. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि आगामी एक सप्ताह में सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में कम से कम 20 दोहरी राशन कार्ड व एक साल से राशन उठाव नहीं करने वाले राशन कार्डधारियों के परिवारों- सदस्यों का स्वयं सत्यापन करें. नियमानुसार राशन कार्ड सूची से नाम हटाने की कार्रवाई करें.गोदामों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश: उपायुक्त ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गोदाम से राशन डीलर दुकान तक डोर स्टेप डिलीवरी, ग्रीन राशन कार्ड के तहत राशन वितरण की भौतिक स्थिति, धान अधिप्राप्ति कार्य, नवनिर्मित गोदाम अधिग्रहण एवं निर्माण में प्रगति आदि से संबंधित प्रतिवेदन का बिंदु वार अवलोकन किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




