मझगांव. मझगांव प्रखंड अंतर्गत सोनापोस पंचायत के चतरीसाई में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के साथ गोंड सेवा संघ का स्थापना दिवस मनाया गया. जिला अध्यक्ष भास्कर महाकुड़ की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी गयी. भास्कर महाकुड़ ने निर्गुण जाति के समाज के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों पर कार्य करने की अति आवश्यकता है. समाज की कुरीतियों को दूर करने व सामाजिक एकजुटता पर जोर दिया. सामाजिक स्तर पर समाज की समस्या का निदान आवश्यक है. समाज की पहली प्राथमिकता है कि समाज का एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न हो. समाज के सभी बच्चे का शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़े होना अति आवश्यक है. आज गांधी जयंती का अवसर है. हम सभी को उनके दिखाएं मार्ग पर चलने की आवश्यकता है.
दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गयी
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज का स्थापना दिवस मनाया गया. इस वर्ष समाज के ऐसे कुछ मुख्य स्तंभ के खो जाने पर दुख जताते हुए प्रकाश डाला. इसमें गौड़ सेवा संघ के संस्थापक देवीलाल प्रधान, संघ के केंद्रीय अध्यक्ष चतुर्भुज बारिक, सदस्य नीलसेन प्रधान, गौरी शंकर प्रधान को श्रद्धांजलि देकर पुष्प अर्पित किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से अयोध्या बैहरा, दुर्योधन रावत, रविंद्र पोलाई, वरुण प्रधान, कृष्ण चंद्र प्रधान, महेश्वर प्रधान, दीपक बेहरा, ग्रीस माझी, नरेश दुडोई, बलराम, किरानी बारिक, बेरुधर बारिक आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

