चाईबासा.
पश्चिमी सिंहभूम जिले के उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. जिला परिवहन पदाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं में मौत व घायल के आंकड़ों को रखा. वहीं, ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर हुई कार्रवाई की जानकारी दी. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिन स्थानों पर बार- बार दुर्घटना हुई है, उसे चिह्नित करें. राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, परिवहन विभाग व पुलिस के पदाधिकारी संयुक्त निरीक्षण कर दुर्घटना कम करने के लिए सड़क की मरम्मत, चौड़ीकरण, संकेत बोर्ड व रोड मार्किंग जैसे कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश एनएचएआइ को दिया. अगली बैठक में रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने को कहा. दुर्घटना संभावित क्षेत्रों के आस -पास आम लोगों की बैठक बुलाकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें. इसमें स्थानीय थाना व अंचल भी शामिल रहेंगे.दिसंबर पिकनिक का महीना, वाहनों की जांच में तेजी लायें
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दिसंबर महीना पिकनिक का समय होता है. जिले में जितने पिकनिक स्थल हैं, वहां वाहन का सघन जांच चलायें. अधिकतर दुर्घटनाओं में दो पहिया वाहन शामिल होते हैं. तेज रफ्तार में आमने-सामने टक्कर से अधिक मृत्यु होती है. दो पहिया वाहनों को रेगुलर जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया. हाट-बाजार वाले दिन शाम को विशेष ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान चलायें.
टोटो चालकों के खिलाफ मिल रही शिकायत, बैठक कर सुलझायें
उपायुक्त ने बताया कि चाईबासा शहरी क्षेत्र में टोटो के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही है. नगरपालिका पदाधिकारी व जिला परिवहन पदाधिकारी को सभी टोटो चालक के साथ बैठक कर जागरूक करने व विशेष अभियान चलायें. नाबालिग तथा बिना लाइसेंस व निबंधन के चल रहे चालकों पर कार्रवाई का निर्देश दिया.
सिंहपोखरिया में दुर्घटनाएं बढ़ीं, एनएचएआइ को रोकने का निर्देश
बैठक में सांसद प्रतिनिधि प्रदीप अग्रवाल ने सिंहपोखरिया में इस वर्ष ज्यादा दुर्घटना होने की जानकारी दी. उपायुक्त ने उक्त स्थल का निरीक्षण कर सड़क सुरक्षा कार्य का निर्देश दिया. सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य राजा राम गुप्ता ने कहा कि एम्बुलेंस उपलब्धता को सुलभ बनाने से दुर्घटना पीड़ित को समय पर मदद मिल सकती है. उपायुक्त ने सिविल सर्जन को जिले में उपलब्ध सभी एम्बुलेंस को सार्वजनिक स्तर पर संपर्क सूत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में तीनों अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सड़क सुरक्षा स्टैक होल्डर विभाग, शिक्षा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

