21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : अभी ओस जरूरी, बारिश व हवा से धान पर संकट

पश्चिमी सिंहभूम. बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, खेतों में गिरने लगे हैं पौधे

चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिले में बीते दो दिनों से हवा के झोंकों के साथ हो रही बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गयी है. फिलहाल, धान के पौधों में बालियां लगनी शुरू हो गयी हैं. अब ओस की बूंद की जरूरत है. जबकि, हवा के साथ बारिश के कारण धान के पौधे झुक जा रहे हैं. इससे बालियों के सड़ने का खतरा है. किसानों का कहना है कि फसल तैयार होने की अंतिम प्रक्रिया में है. धान की फसल को अभी पानी नहीं, ओस की जरूरत है. ओस से दाने परिपक्व बनते हैं. बारिश से धान को नुकसान होने का खतरा है. किसानों का कहना है कि इस बार अच्छी बारिश से खुशी थी. बेहतर फसल की उम्मीद थी. अब बारिश से कीड़े लगने की आशंका है. किसान चंद्रमोहन देवगम ने बताया कि अभी बेड़ा धान, देसी धान व भारी धान की बालियां फूटने का समय आ गया है. पिछले माह तक बेहतर बारिश हुई थी. लग रहा था कि अब खेती पूरी तरह से संभल जायेगी, लेकिन हवा के साथ झमाझम बारिश ने आशा पर पानी फेर दिया है. फसल में बालियां तैयार होने का समय अक्तूबर तक है. अभी सिर्फ ओस चाहिए, जिससे फसल में चावल बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है. फसल तैयार होने व पकने तक के लिए खेतों में पहले से पानी जमा है. हवा और पानी की वजह से बालियां गिरने लगी हैं. ———————- …दो दिनों में हुई बारिश की स्थिति… प्रखंड – बारिश (मिमी) चाईबासा- 14.0 झींकपानी- 7.8 जगन्नाथपुर- 14.2 नोवामुंडी- 12.0 मझगांव – 24.6 कुमारडुंगी- 2.8 मंझारी – 12.2 तांतनगर- 10.8 चक्रधरपुर- 26.6 सोनुवा – 109.0 गुदडी – 56.8 गोइलकेरा- 39.6 मनोहरपुर- 41.2 आनंदपुर- 20.0 बंदगांव- 2.0 हाटगम्हरिया- 8.6 खूंटपानी- मशीन खराब टोंटो- मशीन खराब ———————— सितंबर में बारिश चाईबासा- 175.4 खूंटपानी- मशीन खराब झींकपानी- 157.6 टोंटो – मशीन खराब जगन्नाथपुर -163.0 नोवामुडी- 181.6 मझगांव- 142.2 कुमारडुंगी- 137.6 मंझारी- 87.2 तांतनगर- 84.0 चक्रधरपुर- 281.4 सोनुवा – 320.6 गुदडी – 290.8 गोइलकेरा- 208.6 मनोहरपुर- 166.6 आनंदपुर- 172.0 बंदगांव- 154.4 हाटगम्हरिया- 102.4

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel