20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : अब घरेलू कचरे से जैविक खाद और बायोगैस बनेंगे

स्वच्छता अभियान को रफ्तार, 600 से अधिक डस्टबिन वितरण और जल्द ही कचरे से जैविक खाद व बायोगैस बनाने का प्लांट लगेगा

चक्रधरपुर. रेलवे स्वच्छता अभियान के तहत चक्रधरपुर शहर को कचरामुक्त बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. घर-घर से रोजाना कचरा उठाव की व्यवस्था की जा रही है. घरेलू कचरे से खेती में उपयोग होने वाली जैविक खाद और बायोगैस (ईंधन) तैयार की जायेगी. इसके लिए जल्द ही कचरे से जैविक खाद व ईंधन बनाने का प्लांट लगाया जायेगा. रविवार को अकाउंट्स कॉलोनी में आयोजित डस्टबिन वितरण कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक रेलवे क्वार्टर में दो डस्टबिन हरा और नीला दिये गये हैं, ताकि कचरे को घर से ही अलग-अलग किया जा सके. इससे कचरा उठाने वाली गाड़ियों को भी आसानी होगी. उन्होंने अपील की कि हरे डस्टबिन में प्राकृतिक व जैविक सामग्री डालें, जबकि नीले डस्टबिन में मानव निर्मित, पर्यावरण के विपरीत सामग्री (जैसे प्लास्टिक बोतल, पॉलिथीन) रखें. कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता राजीव रंजन रसिक, मंडल यांत्रिक अभियंता पीके मिश्रा, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (टीआरडी) चंद्रशेखर, रेलवे स्कूल प्राचार्य ओपी सिंह, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक ए कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

रेलवे कॉलोनियों में जल्द शुरू होगा घर-घर कचरा उठाव

निजी कंपनी के वाहनों के माध्यम से रेलवे कॉलोनियों में घर-घर जाकर कचरा उठाया जायेगा. इस नयी प्रक्रिया की शुरुआत जल्द की जायेगी. रेलवे द्वारा सभी कॉलोनियों में उद्घोषणा कर यह अपील भी की जा रही है कि घरेलू कचरे को इधर-उधर न फेंकें. रेलकर्मियों को अपने क्वार्टर और आसपास के क्षेत्र की नियमित सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

चार क्वार्टरों की जांच के निर्देश

कई रेलवे क्वार्टरों को अन्य लोगों को किराये पर दिये जाने की आशंका पर डीआरएम ने सहायक कार्मिक अधिकारी संखाई हेम्ब्रम, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता और आरपीएफ की संयुक्त टीम को जी ब्लॉक के चार क्वार्टरों की जांच करने का निर्देश दिया है. टीम को जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.

रेलवे कॉलोनियों में 625 डस्टबिन का वितरण

घरेलू कचरे के बिखराव को रोकने और कॉलोनियों की सफाई को व्यवस्थित करने के लिए रेलवे क्वार्टरों में 625 से अधिक डस्टबिन वितरित किये गये हैं. आरई कॉलोनी में 588 डस्टबिन बांटे जा चुके हैं, जबकि अकाउंट्स कॉलोनी में वितरण जारी है. डीआरएम तरुण हुरिया ने घर-घर जाकर रेलकर्मियों और उनके परिवारों से मुलाकात की तथा स्वच्छता बनाये रखने की अपील की. उन्होंने सेरसा बॉडी बिल्डर कुंदन गोप के साफ-सुथरे क्वार्टर की सराहना भी की. साथ ही, अकाउंट्स कॉलोनी में जलजमाव और क्वार्टरों में फॉल्स सीलिंग गिरने की समस्याओं पर स्थानीय निवासियों से जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel