चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत 34 रेलकर्मी 31 अक्तूबर को सेवानिवृत्त हुए. उनके सम्मान में महात्मा गांधी सभागार में समारोह आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को सम्मान स्वरूप सेवानिवृत्ति भुगतान प्रमाण पत्र व पेंशन पेमेंट ऑर्डर (पीपीओ) पुस्तिका, मेडिकल कार्ड, सेवा मेडल बैग प्रदान किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. तरुण हुरिया ने कहा कि रेलकर्मी रेलवे परिवार का हिस्सा हैं और सेवानिवृत्ति के बाद भी इस परिवार से जुड़े रहेंगे. उन्होंने रेलकर्मियों को साइबर ठगी से सावधान रहने, स्वास्थ्य का ध्यान रखने और परिवार के साथ सुखमय जीवन बिताने की सलाह दी. वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ. ऋषभ सिंहा ने सभी को उत्कृष्ट व सराहनीय सेवा के लिए बधाई दी. मौके पर मंडल कार्मिक अधिकारी अमरेंद्र मिश्रा, सभी सेवानिवृत्त कर्मचारी, उनके परिजन तथा रेलवे कल्याण निरीक्षक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

