नोवामुंडी.नोवामुंडी में आधार कार्ड बनाने व अपडेट करवाने के लिए सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन की ओर से मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने से लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि स्कूलों में अपार आइडी के लिए आधार कार्ड मांगा जा रहा है. वहीं, राशन कार्ड में केवाइसी के लिए आधार कार्ड मांगा जा रहा है. नोवामुंडी प्रखंड की 18 पंचायतों में आधार कार्ड बनवाने का केंद्र खोलने की मांग पर लोगों ने स्थानीय विधायक सोनाराम सिंकु से मुलाकात की थी. नोवामुंडी बाजार में बैंक ऑफ इंडिया के नीचे आधार कार्ड बनवाने के लिए केंद्र है. वहीं, दूसरा केंद्र प्रखंड परिसर में खोला गया है. प्रखंड परिसर में सप्ताह में केवल 2 दिन आधार कार्ड बनाया जाता है. नोवामुंडी बाजार में बैंक ऑफ इंडिया के नीचे रोजाना आधार कार्ड बनाया जा रहा है. उसके बाद भी भीड़ कम नहीं हो पा रही है. लोग सुबह 3 बजे से आधार कार्ड बनाने व अपडेट करवाने के लिए अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर पहुंच रहे हैं. भूखे-प्यासे रहकर लाइन लगा रहे हैं. लोगों को आधार कार्ड बनवाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से गाड़ी भाड़ा कर जा रहे हैं. बच्चों का स्कूल छूट रहा है. पढ़ाई छूट रही है. बच्चों के माता-पिता की मजदूरी छूट रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है