23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : मानदेय व इंसेंटिव में देरी से नाराज, अस्पताल गेट पर बैठ जताया विरोध

चक्रधरपुर. अनुमंडल अस्पताल में सहिया दिवस पर समस्याओं पर हुई चर्चा

चक्रधरपुर.

चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में बुधवार को सहिया दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 220 सहियाएं शामिल हुईं. कार्यक्रम के दौरान सहियाओं ने मानदेय वृद्धि, दो माह के बकाया मानदेय और इंसेंटिव शीघ्र भुगतान की मांग की. उन्होंने अस्पताल के मुख्य द्वार पर बैठकर अपनी सभी समस्याएं अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंशुमन शर्मा के समक्ष रखीं.

मानदेय कम होने से हो रही परेशानी

सहियाओं का कहना था कि उन्हें समय पर मानदेय नहीं दिया जा रहा है और कार्य का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी स्वास्थ्य कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने के बावजूद उन्हें मात्र 2000 रुपये प्रतिमाह मिलते हैं, वह भी समय पर नहीं. इंसेंटिव राशि भी नियमित रूप से प्राप्त नहीं हो रही, जिससे आर्थिक परेशानियां बढ़ गयी हैं. साथ ही कई सहियाओं का अपग्रेडेशन भी लंबे समय से लंबित है.सहियाओं की समस्याओं को सुनने के बाद डॉ. शर्मा ने कहा कि उनकी समस्याएं वाजिब हैं. उन्होंने बताया कि भुगतान विभिन्न चरणों में आता है, जिससे देरी होती है. कुछ सहियाओं के कोड अभी तक नहीं आये हैं, जिसके कारण उन्हें मानदेय नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि सहियाओं को गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाने, यक्ष्मा, कुष्ठ, मलेरिया, फाइलेरिया और घर-घर स्वास्थ्य भ्रमण जैसे कार्यों के लिए आंगनबाड़ी के माध्यम से भी इंसेंटिव मिलता है. डॉ. शर्मा ने कहा कि सहियाओं को पहले मानदेय दिया जायेगा, उसके बाद इंसेंटिव का भुगतान किया जायेगा. अपग्रेडेशन संबंधित मामला जिला स्तर से राज्य को भेज दिया गया है, लेकिन अब तक दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel