ePaper

Chaibasa News : सड़कों पर सन्नाटा, हाट-बाजार रहे वीरान

18 Jan, 2026 12:18 am
विज्ञापन
Chaibasa News : सड़कों पर सन्नाटा, हाट-बाजार रहे वीरान

पश्चिमी सिंहभूम. सोमा मुंडा की हत्या के खिलाफ बंद असरदार

विज्ञापन

खुंटी में पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या के खिलाफ आदिवासी संगठनों के झारखंड बंद का पश्चिमी सिंहभूम में व्यापक असर रहा. सड़कों पर सन्नाटा और हाट-बाजार में वीरानी छायी रही. मानकी- मुंडा संघ, हो समाज महासभा, आदिवासी मुंडा समाज, आदिवासी एकता मंच आदि संगठनों के लोगों ने सड़कों पर उतरकर रैली निकाली. चाईबासा शहर के सभी प्रवेश द्वार पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया. समर्थकों ने बस स्टैंड चौक, कुजू चौक, झींकपानी मार्ग गितिलिपी चौक, तांबो चौक, मझगांव चौक आदि जगहों पर टायर जलाकर व नारेबाजी की. दोपहर 12 बजे के बाद सड़क पर इक्का-दुक्का छोटे चार पहिया वाहन राजनगर व जमशेदपुर की ओर जाते दिखे.

बस स्टैंड में परेशान दिखे यात्री:

चाईबासा के बड़ीबाजार में छिटपुट दुकानें खुली रहीं. शहर के अन्य क्षेत्र पूरी तरह बंद रहे. गली- मोहल्लों की दुकानें भी नहीं खुलीं. शाम चार बाजे के बाद दुकानें खुलने लगी थीं. सुबह छह बजे से पूर्व जमशेदपुर से एक यात्री बस चाईबासा पहुंची थी. लोगों को चाय-पान के लिए तरसना पड़ा. चाईबासा से जमशेदपुर, झींकपानी, हाटगम्हरिया, बड़ाजामदा, गुवा, बोलानी, क्योंझर, किरीबुरु, रांची आदि जगहों पर यात्रियों को बसों के इंतजार में परेशान होना पड़ा.

ज्यादातर निजी स्कूल रहे बंद

निजी स्कूल बंद रहे. स्कूल के प्राचार्यों ने बताया कि बस सेवा बंद होने के कारण स्कूल बंद करना पड़ा. वहीं, कुछ स्कूल सैटर-डे को लेकर बंद रहे.

पुलिस जवानों रहे तैनात:

बंद को लेकर पुलिस ने पुख्ता व्यवस्था की थी. शहर के चौक-चौराहों व अन्य जगहों पर जवानों को तैनात किया गया था.

– मैं जैंतगढ़ से कल चाईबासा आयी थी. मेडिकल कारणों से आज सुबह लौटना था. मैं सुबह बस पड़ाव में आयी थी. पता चला बस का परिचालन नहीं हो रहा है.

– श्रेया कुमारी

मैं कुइड़ा मांइस में काम के लिए जमशेदपुर से सुबह पांच बजे बस से चाईबासा आया था. गनीमत थी कि मैं मूढ़ी आदि लेकर आया था, अन्यथा भूखे रहना पड़ता.

– रूबी

माइति

मैं जमशेदपुर से सुबह में बड़ाजामदा सेंट्रल अस्पताल में ज्वाइनिंग देने चाईबासा आया था. यहां एक भी दुकान नहीं खुली थी. काफी परेशानी हुई.

– डॉ सुशांत प्रधान

मैं चांडिल के झिमरीडी गांव का हूं. ओडिशा में काम करता हूं. चाईबासा आने पर पता चला कि बस बंद है. काफी दिक्कत हुई. अब लौट रहा हूं.

– रोहित महतो

जगन्नाथपुर में सात घंटे बाद पुलिस ने समर्थकों को सड़क से हटाया

जगन्नाथपुर में बाजार बंद रहे. समर्थकों ने सड़कों पर उतरकर आक्रोश जताया. सुबह 6 बजे से रितुइगुंडु मुख्य चौक पर टायर जलाकर विरोध जताया. नोवामुंडी चौक, हाटगम्हरिया चौक, जैतगढ़ और चाईबासा जाने वाले मार्गों पर बांस-बल्ली लगाकर आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया. केवल स्कूल बसों, एम्बुलेंस व आपातकालीन सेवा के वाहनों को जाने दिया गया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र छोटन उरांव, डीएसपी राफेल मुर्मू, अंचल अधिकारी मनोज मिश्रा व पुलिस बल तैनात रही. दोपहर 01 बजे प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद जाम को हटाया गया. इसके बाद वाहनों का परिचालन सामान्य हो सका. जगन्नाथपुर प्रखंड के मानकी मुंडा संघ के अध्यक्ष कामिल केराई ने कहा कि सोमा मुंडा की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होना दुखद है. प्रदर्शन में कसिरा मानकी कामिल केराई, जगन्नाथपुर मुंडा विकास महापत्रो, सोमनाथ सिंकु, संग्राम सिंह, लखन सिंकु, सुदर्शन लागुरी, समियम लागुरी, मनोज तुविड़ शामिल थे.

मझगांव मुख्य चौक पर टायर जलाकर प्रदर्शन

मझगांव प्रखंड में आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने मुख्य चौक पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया. जगन्नाथपुर की दुकानें बंद रहीं. आदिवासी हो समाज युवा महासभा प्रदेश अध्यक्ष गोविंद बिरुवा ने कहा कि सोमा मुंडा हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच हो.

हाटगम्हरिया : सड़क जाम से भारी वाहनों की लगी कतार

हाटगम्हरिया मुख्य बाजार, मुंडा चौक और केंदपोसी मोड़ पर समर्थकों ने टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया. दुकानें व प्रतिष्ठान बंद रहे. सड़क पर भारी वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मौके पर गोपाल हेम्ब्रम, गुरुचरण चातोम्बा, सुभाष बिरूवा, मंगल हेम्ब्रम, जॉन बिरूवा मौजूद थे.

झींकपानी : नहीं दिखे समर्थक हाट में कम रही भीड़

झींकपानी में साप्ताहिक हाट के कारण मिला-जुला असर रहा. जोड़ापोखर साप्ताहिक हाट में कम भीड़ रही. यात्री बसों व मालवाहक वाहनों का परिचालन ठप रहा. वाहन नहीं चलने से हाट में कम लोग पहुंचे. अधिकतर दुकानें खुली रहीं. संगठन के लोग सड़क पर नहीं उतरे.

गुवा व बड़ाजामदा में लंबी दूरी के वाहन नहीं चले:

गुवा व बड़ाजामदा में मिलाजुला असर रहा. गुवा में दुकानें खुली रहीं. बड़ाजामदा में दुकानें खुली रहीं, लेकिन लंबी दूरी की बस सेवाएं बंद रहीं. गुवा व बड़ाजामदा क्षेत्र में जवान गश्त करते रहे.

नोवामुंडी व टोंटोपोसी में समर्थकों ने दुकानें बंद करायी

षिरजोन टीम व सीजन टीम ने नोवामुंडी और टोंटोपोसी (कोटगढ़) में बंद कराया. सुबह 7 बजे टोंटोपोसी (कोटगढ़) स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. समर्थकों ने दुकानें बंद करायी. नोवामुंडी बाजार चौक व कोटगढ़ जयपाल सिंह मुंडा चौक पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया. पुलिस पेट्रोलिंग करती रही. शंकर चतोम्बा ने कहा कि प्रशासन उदासीन रहा, तो समाज भारत बंद को विवश होगा. बड़ाजामदा में बंद का विशेष असर नहीं देखा गया. मौके पर लक्ष्मण तिरिया, चंद्रमोहन चतोम्बा, शंकर चतोम्बा, बुधराम चांपिया, सुमित बालमुचू, कुशनू दोराइबुरू, अमरजीत लागुरी, बिरसा तिरिया, संजय पुरती मौजूद थे.

हत्याकांड के विरोध में 8 घंटे बंद रहा चक्रधरपुर, नहीं चलीं लंबी दूरी की बसें

चक्रधरपुर. खूंटी के पड़हा राजा सोमा मुंडा हत्याकांड को लेकर आदिवासी संगठनों ने शनिवार को झारखंड बंद का आह्वान किया था. चक्रधरपुर के आसनतलिया कोर्ट के कुम्हारलोंग के मुखिया गणेश पूर्ति के नेतृत्व में दर्जनों युवा सड़क पर उतरे और सुबह करीब 7 बजे सड़क जाम कर दिया. चक्रधरपुर-रांची- चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच -75 (ई) आसनतलिया कोर्ट के पास करीब 8 घंटा तक सड़क जाम रहा. जाम से कई लोग परेशान रहे.चक्रधरपुर में बंद समर्थकों ने आसनतलिया, प्रखंड कार्यालय, चेकनाका चौक में टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया. टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया. सड़क पर टायर जला देने से वाहनों के आगमन पूरी तरह बंद हो गया. इससे सड़क के दोनों ओर लंबी कतार लग गयी. वहीं, चाईबासा व चक्रधरपुर बस स्टैंड से रांची, जमशेदपुर, जगन्नाथपुर अन्य जगहों के लिए यात्री बस सेवा भी पूरी तरह ठप हो गयी. वहीं चक्रधरपुर अनुमंडल में बंद का असर मिलाजुला देखने को मिला.

दो बजे के बाद खुली दुकानें व प्रतिष्ठान :

झारखंड बंदी के 8 घंटे बाद करीब 2 बजे दुकान, प्रतिष्ठान आदि खुल गये. इधर बंद को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
ATUL PATHAK

लेखक के बारे में

By ATUL PATHAK

ATUL PATHAK is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें