चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड मुख्यालय मानकी मुंडा सभागार में बुधवार को आदिवासी समन्वय समिति की समीक्षा बैठक हुई. 24 अगस्त को पोड़ाहाट स्टेडियम में आयोजित हुए “आदिवासी जागरुकता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम ” की समीक्षा हुई. समिति के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की सफलता, आयोजन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया और भविष्य में इसे और प्रभावी बनाने के लिए सुझाव दिये. बैठक में बताया गया कि यह कार्यक्रम आदिवासी समाज में जागरुकता बढ़ाने के साथ उनकी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित व प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण साबित हुआ. सभी सदस्यों ने कार्यक्रम के सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पक्षों का मूल्यांकन किया. समिति ने निर्णय लिया कि भविष्य में ऐसे आयोजन और बेहतर करने के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग, सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने व युवाओं को सक्रिय रूप से जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. समिति ने आदिवासी समुदाय की पहचान, संस्कृति और अधिकारों की रक्षा के साथ नयी पीढ़ी को जागरूक व सशक्त बनाने के लिए निरंतर आयोजन करने का संकल्प लिया. बैठक में आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय सिंह सामड, सचिव मथुरा गागराई, कोषाध्यक्ष अनिल लकड़ा, पंकज बांकिरा, नितिमा जोंको आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

