17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : एकजुट रहने से समस्याओं का समाधान होगा : अशोक सिंह

लोकल बॉडीज इम्पलाइज एक हों. एकजुट होकर आंदोलन करने से ही हमारी समस्याओं का समाधान सरकार करेगी.

चक्रधरपुर.

लोकल बॉडीज इम्पलाइज एक हों. एकजुट होकर आंदोलन करने से ही हमारी समस्याओं का समाधान सरकार करेगी. उक्त बातें रविवार को चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यालय सभागार में आयोजित झारखंड लोकल बॉडीज इम्पलाइज फेडरेशन के प्रथम सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि हक के लिए लड़ाई लड़नी पड़ती है, तभी जाकर हक मिलता है. राज्य के तमाम निकायों में काम करने वाले इम्पलाइज को नियमित करने, पेंशन, स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिलाने की मांग को लेकर आंदोलन की जरूरत है. न्यूनतम मजदूरी में सालों से काम कर रहे हैं. उन्हें हक दिलाने के लिए सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी.

हक के लिए एक बड़े आंदोलन की जरूरत : डॉ मनोज

वहीं झारखंड राज्य राज्यपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य महामंत्री डॉ मनोज सिन्हा ने कहा कि एकता में बल है. सभी कर्मचारी एक साथ संगठन में रहें. संगठन में रहने से समस्याओं का निदान होगा. निकाय में काम करने वाले इम्पलाइज की वजह से आज शहर साफ सुथरा है. कोरोना में घर से कोई नहीं निकलता था, उस समय भी निकाय में कार्य करने वाले कर्मचारियों का कार्य सराहनीय था. आज उन्हें समान काम का समान वेतन नहीं मिल रहा है.

चक्रधरपुर नगर परिषद कमेटी का हुआ चुनाव

फेडरेशन के प्रथम सम्मेलन में चक्रधरपुर नगर परिषद कमेटी का चुनाव हुआ. इसमें सर्वसम्मति से सदानंद होता को संरक्षक बनाया गया. गुरु मुखी को अध्यक्ष, बसंत साहू, साकेश मुखी, रतन महतो को उपाध्यक्ष, जगन्नाथ पासवान को मंत्री, अर्जुन रजक, पी वेंकट, मदन मुखी को सह मंत्री, पंकज राम रवि को कोषाध्यक्ष बनाया गया, जबकि कार्यकारिणी में बिरजू मुखी, बिलासन मुखी, प्रदीप मुखी, विजय मुखी, अनिकेत मुखी, रतन मुखी, पारो मुखी, राजकुमार महतो, रेखा मुखी, ललिता मुखी, अरुणी मुखी, निर्मला मुखी को शामिल किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel