चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की नौवीं वार्षिक आमसभा रविवार को एक रेस्टोरेंट में हुई. इसमें कोषाध्यक्ष आयुष दोदराजका ने आय-व्यय की विवरणी प्रस्तुत की. इसके बाद महासचिव संतोष सिन्हा ने दो वर्ष में किये गये कार्यों की जानकारी दी. पूर्व अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने सदस्यों को समस्याओं के प्रति ध्यान आकृष्ट कराया. मुख्य चुनाव पदाधिकारी बजरंग लाल चिरानियां का स्वागत किया गया. बैठक में फैक्टरी लाइसेंस में आ रही समस्याओं के निवारण के लिए कार्य करने को कहा गया. खुदरा किल्लत को लेकर व्यापार में आनेवाली परेशानियों के बारे में चर्चा हुई. शीघ्र ही उसे दूर करने का निर्णय लिया गया. चेंबर के संविधान में कुछ-कुछ संंशोधित किया गया. चुने गये कोई पदाधिकारी दो बैठक में नहीं आते हैं, तो उनको नोटिस किया जायेगा. यदि जवाब से संतुष्ट नहीं हो पाते हैं, तो उन्हें पद से मुक्त कर दिया जायेगा. इस नियम को सभी ने ध्वनि मत से पारित किया. चेंबर के अध्यक्ष राजकुमार ओझा ने सभी सदस्यों को उपस्थिति को सराहा. इस अवसर पर 35 सदस्यों ने जागरूक सदस्य होने का प्रमाण दिया. उन्हें पुरस्कृत किया गया. इस वार्षिक आमसभा में चेंबर के लगभग 152 सदस्य उपस्थित थे.
पंपाड़ा में 60 लोगों की स्वास्थ्य जांच हुई
रोटरी क्लब चाईबासा के तत्वावधान में रविवार को सदर प्रखंड के पंपाड़ा गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर सह पौधा वितरण किया गया. शिविर में 60 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गयी. डॉ सौम्या सेन गुप्ता और उनकी टीम ने ग्रामीणों का रक्त चाप, ब्लड शुगर, यूरिक एसिड सहित ऊंचाई व वजन आदि की जांच की गयी. रोटरी क्लब के अध्यक्ष विकास दोदराजका ने बताया कि जुलाई में एक दर्जन कार्यक्रम किया गया. सचिव हिना ठक्कर ने बताया कि पौधा वितरण व रोपण कार्यक्रम के संयोजक मदन लाल गुप्ता है. यह कार्यक्रम स्व शशिकांत सेठिया की स्मृति में की गयी. मौके पर ग्रामीण मुंडा लक्ष्मी नारायण देवगम, जगदीश देवगम, भरत देवगम, जगजीवन देवगम, रोटरी मित्र गौरी दास, पप्पू राय, पौधारोपण कार्यक्रम के संयोजक मदन लाल गुप्ता, स्वास्थ्य शिविर के संयोजक दुर्गेश खत्री, क्लब प्रशासक सुशील मूंधड़ा, क्लब प्रशिक्षक निरंजन साव, सर्विस प्रोजेक्ट निदेशक महेश खत्री, सार्जेंट विष्णु भूत, सौरव प्रसाद, हर्ष राज मिश्रा, फाउंडेशन निदेशक सुनीत खीरवाल, निवर्तमान सचिव सुशील चौमाल, पुनीत सेठिया आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

