चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर प्रखंड की इटीहास पंचायत के रमाईसाई गांव में 22 वर्षीय गर्भवती महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद से महिला का पति फरार है. शुक्रवार की सुबह महिला का सड़ा-गला शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.22 अक्तूबर को पत्नी व बेटे को लेकर ससुराल आया था पति
मृतका की पहचान मालती दोराई (22) के रूप में हुई है, जो लांडुपोदा गांव की रहने वाली थी. उसकी शादी वर्ष 2022 में सरजमहातु गांव निवासी मांगुराम सामड से हुई थी. दोनों का दो वर्षीय बेटा आशीष सामड है और मालती तीन माह की गर्भवती भी थी. जानकारी के अनुसार, मांगुराम तमिलनाडु में मजदूरी का काम करता था. वह कुछ महीने पहले ही तमिलनाडु से लौटकर पत्नी से मिला था. 22 अक्तूबर को वह अपनी पत्नी और बेटे को लेकर ससुराल से अपने गांव सरजमहातु जा रहा था. इसके बाद से ही मालती लापता थी.
पति तमिलनाडु भागा, पुलिस जांच में जुटी
परिजनों ने बताया कि घर नहीं पहुंचने पर उन्होंने कई बार मालती को फोन किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका. जब पति मांगुराम को फोन किया गया, तो उसने बताया कि वह पत्नी को छोड़कर तमिलनाडु मजदूरी करने चला गया है. परिजनों ने तब टोकलो थाना में मालती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. लगभग 10 दिन बाद, शुक्रवार की सुबह पुलिस ने रमाईसाई गांव के पास मालती का शव बरामद किया. पुलिस के अनुसार, महिला की गला दबाकर हत्या की गयी है, क्योंकि उसका जीभ मुंह के बाहर निकला हुआ था.परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप
मृतका की बड़ी बहन होली दोराई ने आरोप लगाया कि उसकी बहन की हत्या पति मांगुराम सामड ने की है. उसने कहा कि 22 अक्तूबर को दोनों पति-पत्नी और बेटा एक साथ निकले थे, लेकिन बाद में मांगुराम तमिलनाडु भाग गया. परिजनों ने मांग की है कि पुलिस हत्या के आरोपी पति को शीघ्र गिरफ्तार करे और घटना की निष्पक्ष जांच करे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

