Chaibasa News : कोल्हान विवि के सीनेट सदस्य बने प्रत्युष पाणी

22 जनवरी को हुआ था चुनाव, शनिवार को हुई काउंटिंग
चाईबासा/जमशेदपुर . कोल्हान विश्वविद्यालय में गैर शैक्षणिक कर्मियों के लिए सीनेट चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें प्रत्यूष पाणी ने शानदार जीत हासिल की. चाईबासा स्थित कोल्हान विश्वविद्यालय में गैर शिक्षण कर्मियों (नॉन-टीचिंग स्टाफ) के प्रतिनिधि के रूप में सीनेट सदस्य चुनने के लिए 22 जनवरी हुआ. इसके बाद 24 जनवरी 2026 को मतगणना की गयी. मतगणना के रिजल्ट के अनुसार प्रत्युष पाणी को 73 मत प्राप्त हुए, जबकि इंदर बेसरा को 41 मत मिले. स्पष्ट बहुमत के साथ श्री पाणी को सीनेट सदस्य के रूप में निर्वाचित घोषित कर दिया गया. मतगणना प्रक्रिया की निगरानी के लिए विश्वविद्यालय द्वारा गठित समिति में डॉ सरोज कुमार कैबर्ता (अध्यक्ष, पीजी अंग्रेजी विभाग) ने मुख्य पर्यवेक्षक की भूमिका निभायी. सहायक प्राध्यापक डॉ मयंक प्रकाश (पीजी मानवविज्ञान विभाग) और डॉ विकास नंदन (पीजी इतिहास विभाग) काउंटिंग ऑफिसर थे. समिति को सनी कुमार, मनसा मुर्मू और दामोदर दास ने भी सहयोग किया. कुलपति प्रो डॉ अंजिला गुप्ता ने कहा कि शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मियों का सीनेट में प्रतिनिधित्व मिलना विश्वविद्यालय के लिए बहुत जरूरी है. कुलपति ने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई दी और बेहतर भविष्य के लिए सहयोग की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




