10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : दीपावली व काली पूजा को लेकर पुलिस की चौकसी बढ़ी, संदिग्धों पर पैनी नजर

धनतेरस के बाद अब 20 अक्तूबर को मनाये जाने वाले दीपावली और काली पूजा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

चाईबासा.

धनतेरस के बाद अब 20 अक्तूबर को मनाये जाने वाले दीपावली और काली पूजा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. व्यवसायियों ने अपने दुकानों और प्रतिष्ठानों की पूरी साफ-सफाई की है और उत्साहपूर्वक पूजा सामग्री की खरीदारी में लगे हैं. दुकानों को रंग-बिरंगे झालरों से खूबसूरत ढंग से सजाया गया है. दीपावली को लेकर बाजारों में रविवार को भारी भीड़ रही, जहां सुबह से शाम तक पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए लोग जुटे रहे. काली पूजा समिति ने शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में मां काली की प्रतिमा और पूजा पंडाल बनाये हैं. चाईबासा के अमलाटोला, टुंगरी तारा मंदिर, स्टेशन रोड जेएमपी चौक, बड़ा नीमडीह बाल मंडली और श्मशान घाट स्थित काली मंदिर जैसे स्थानों पर पंडालों में आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है.

भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की संख्या बढ़ायी गयी

सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा दी है. महिलाओं और पुरुषों दोनों की सादे कपड़ों में तैनाती की गयी है जो किसी भी आपात स्थिति में मदद के लिए तत्पर हैं. पुलिस संदिग्धों पर विशेष नजर रख रही है और अपराधों को रोकने के लिए चेंकिंग कर रही है. पुलिस ने व्यापारियों और आमजन से अपील की है कि यदि वे असुरक्षित महसूस करें तो तुरन्त नजदीकी थाना या पुलिस अधिकारी से संपर्क करें. सदर थाना प्रभारी तरूण कुमार ने बताया कि दीपावली के अवसर पर बाजार में भीड़ अधिक है और कुछ असामाजिक तत्व इसका गलत फायदा उठा सकते हैं. इस वजह से पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गयी है ताकि त्योहार खुशियों भरा और सुरक्षित रूप से मनाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel