चाईबासा.
चाईबासा के एंटी करप्शन ऑफ इंडिया के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रामहरि गोप पेरियार ने मुफस्सिल थाना प्रभारी पर ट्रैक्टरों को इंट्री देने के नाम पर 5000 रुपये वसूली करने का आरोप लगाया है. रामहरि ने इसे लेकर सोमवार सुबह में पांपड़ा चौक का वीडियो जारी करते हुए कहा कि तांतनगर-बरकुंडिया मार्ग पर मुफस्सिल थाना प्रभारी द्वारा 5000 रुपये इंट्री देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. जिसने पैसा दिया उसका ट्रैक्टर बेधड़क चल रहा है और जिसने नहीं दिया उसे रोककर इंट्री के लिए पैसे देने का दबाव बनाया जा रहा है. बताया कि इंट्री के नाम पर वसूली के इस खेल को मुख्यमंत्री, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक के एक्स पर भी टैग कर भेजा है. उन्होंने थाना प्रभारी को तुरंत निलंबित कर एफआइआर दर्ज करने की मांग की है. इधर, इस संबंध में थाना प्रभारी बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो आधारहीन है.वीडियो में वैसा कुछ पता नहीं चल रहा है. वीडियो फुटेज को जांच के लिए भेजा गया है. –अमित रेणु
, एसपी, पश्चिमी सिंहभूमडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

