मनोहरपुर. चिरिया के बिनुवा गांव में गुरुवार को बेटे ने अपनी की लाठी से पीटकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है. हत्या की मुख्य वजह सौतेले बाप के घर में रहना और मां द्वारा बेटे को घर से निकल जाने की बात बनी. मां की बात से परेशान पुत्र ने आवेश में आकर लाठी से पीटकर अपनी मां की हत्या कर दी.चिरिया के ओपी प्रभारी वाहिद अंसारी ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि बिनुवा गांव निवासी मुक्ता पूर्ति (54) की हत्या के आरोप में उसके पुत्र चोकरो पूर्ति उर्फ चौकरो सुंडी (34) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी चोकरो पूर्ति ने बताया कि वह मुक्ता पूर्ति के पहले पति बड़ाजामदा निवासी गुरा सुंडी का पुत्र है. मुक्ता पूर्ति ने पहले पति गुरा सुंडी को छोड़ दिया. इसके बाद मुक्ता पूर्ति ने बिनुवा गांव निवासी सादो पूर्ति के साथ दूसरी शादी कर ली. चोकरो पूर्ति भी साथ में रहने लगा.
हत्यारोपी चोकरो ने दो शादी की थी
हत्यारोपी चोकरो पूर्ति ने भी दो शादी की है. पहली पत्नी का नाम सोमवारी पूर्ति और दूसरी पत्नी का नाम मंजू पूर्ति है. दोनों पत्नियों से सात बच्चे हैं. मां मुक्ता पूर्ति से हमेशा छोटी-मोटी लड़ाई होती रहती थी. शुरू से चोकरो को दूसरे पिता के साथ मां का रहना अच्छा नहीं लगता था. इससे वह हमेशा गुस्से में रहता था. चोकरो के मुताबिक उसकी मां मुक्ता पूर्ति हमेशा ताना मारा करती थी. घटना के दिन भी खाना खाने दौरान कहा कि काम पर जाओ. कमाकर चावल लाओ, नहीं तो घर से निकल जाओ, बोलकर लोगों के सामने जलील करने लगी. यह बात चोकरो को बहुत बुरा लगी. गुस्से में आकर उसने मां को लाठी से पीट दिया. इसमें मां मुक्ता पूर्ति बेहोश होकर गिर गयी. इसके बाद वह दूसरे गांव भागकर झाड़ियों में छिप गया. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसे गुरुवार को ही गिरफ्तार कर लिया था. मुक्ता पूर्ति का दूसरा पति साधो पूर्ति बंगलोर में काम करता है. उसे घटना की जानकारी दे दी गयी है. मुक्ता पूर्ति के शव का पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

