चाईबासा.
चाईबासा पुलिस दुर्गापूजा को लेकर पूरी तरह से सतर्क और अलर्ट मोड में है. शनिवार को पुलिस लाइन मैदान में उपद्रवी तत्वों से निपटने के लिए मॉकड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें यह संदेश दिया गया कि पुलिस धार्मिक उत्सव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार है.मॉक ड्रिल में बड़ी संख्या में पुलिस जवान और पदाधिकारी शामिल हुए, जिन्होंने उपद्रवियों से निपटने के विभिन्न तरीके जैसे पत्थरबाजी पर नियंत्रण, आंसू गैस का प्रयोग, हवाई फायरिंग, पानी की बौछार, लाठीचार्ज और गिरफ्तारी का अभ्यास किया. यह अभ्यास बिल्कुल वास्तविक स्थिति के समान था, जिसमें पुलिस उपद्रवियों को नियंत्रित करने में तत्पर दिखी.जवानों को दिया गया प्रशिक्षण
जवानों को यह भी प्रशिक्षण दिया गया कि यदि किसी स्थिति में लोग घायल होते हैं तो उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाने और भीड़ से एंबुलेंस को सुरक्षित निकालने के उपाय कैसे करने हैं. इस मौके पर झारखंड पुलिस मेन्स एसोसिएशन के मंत्री तारा चांद महतो सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे. सार्जेंट मेजर मंशु गोप ने जवानों को उपद्रव नियंत्रण के कड़े दिशा-निर्देश दिए. मॉक ड्रिल के बाद पुलिस लाइन से सदर थाना प्रभारी तरूण कुमार के नेतृत्व में शहर के प्रमुख मार्गों से फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च बड़ी बाजार, पानी टंकी रोड, हिंद चौक दुर्गा मंदिर, मेन रोड, बस स्टैंड, पोस्ट ऑफिस चौक और नीमडीह होते हुए पूरी हुई. थाना प्रभारी ने साफ कहा कि पूजा के दौरान अफवाह फैलाने और माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

