34.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : चाईबासा में आंधी से 33 जगहों पर टूटे खंभे, 18 घंटे से ब्लैकआउट

प.सिंहभूम. बिजली गुल रहने से कई क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित

Audio Book

ऑडियो सुनें

चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा व इसके आसपास के क्षेत्रों में बीती शाम हुई तेज आंधी-बारिश से जहां बिजली के उपकरण को खासा नुकसान पहुंचा है, वहीं आम लोगों को भी नुकसान का सामना करना पड़ा है.

जानकारी के अनुसार, यहां बे मौसम हुई 20.7 मिमी बारिश के साथ तेज हवा ने चाईबासा में जगह- जगह पर पेड़ और बिजली के तार से लेकर खंभे तक को धराशाई कर दिया है. स्थिति यह है कि सड़क से लेकर लोगों के घर पर भी बिजली के तार और खंभे गिरे पड़े हैं. ऐसे में करीब 18 घंटे से भी ज्यादा ब्लैक आउट रहा. इससे शहरी जलापूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी है. लोगों को घरों में पानी- बिजली की सप्लाई बंद रहने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा.

पेड़ व डालियों को हटाने को दिनभर करनी पड़ी मशक्कत

पेड़ और उसकी टूटकर गिरी डालियों को हटाने के लिए लोगों को दिनभर मशक्कत करनी पड़ी. बावजूद कई जगह सड़क पर अभी भी पेड़ की डालियां गिरी पड़ी हैं. इतना ही नहीं सार्वजनिक खाद्य आपूर्ति वितरण की कल्याणपुर मोहल्ले के राशन दुकान के संचालक के घर भी बिजली का खंभा गिर पड़ा है, जिसे अब तक हटाया नहीं जा सका है. ऐसे में उक्त राशन डीलर का पूरा परिवार सहमा हुआ है. उन्हें इस बात का डर सता रहा है कि कहीं घर पर गिरे बिजली के खंभे में लाइन चालू न कर दे. डीलर के परिजनों ने बताया कि घर के दूसरे तल्ले पर स्टील से बनी बालकॉनी में बिजली का खंभा गिर गया है.

अस्त- व्यस्त बिजली तार को दुरुस्त करने का काम जारी

खबर लिखे जाने तक अस्त- व्यस्त बिजली तार को दुरुस्त करने का काम जारी रहा. ऐसे में जहां-जहां बिजली खंभा टूटा है, वहां बिजली बहाल नहीं की जा सकी है. विभागीय जानकारी के अनुसार, चाईबासा में करीब डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा जगहों पर पेड़ टूटकर बिजली के तार पर जा गिरे थे. वहीं, तेज हवा की वजह से शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 33 जगहों पर बिजली का खंभा भी टूट गया है, जहां बिजली बहाल नहीं हो सकी है. इससे लोगों को न केवल पानी- बिजली की परेशानी झेलनी पड़ रही है, बल्कि लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी अंधेरे में रात बिताना पड़ा. दूसरी ओर विद्युत विभाग के कर्मी सड़क पर गिरे बिजली के तार और पेड़ व डालियों को हटाने में परेशान रहे.

जानें कहां क्या हुआ नुकसान

चाईबासा के मुफस्सिल थाना, लूथेरन स्कूल के पास, गांधीटोला के सिंकू कॉलोनी, फुटबाल स्टेडियम के पास मेन रोड, पुलिस लाइन के अंदर, यूरोपियन क्वार्टर मोहल्ला, परिसदन, स्टीम पब्लिक स्कूल के पास, यशोदा टाॅकिज के पास, सरस्वती शिशु मंदिर के पास, मिशन कंपाउंड के पास, खप्पसाई ढीबरी मार्केट के पास, कांकी गांव, उलीहातु, बारीजोल और महुलसाई आदि स्थानों पर बिजली का खंभा व पेड़ गिर गया है. इसके अलावा एलटीपी बॉक्स व एवी केबल भी क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे विभाग को भी नुकसान का सामना करना पड़ा है.

कोट

विभाग के कर्मियों ने दिनभर लाइन को दुरुस्त करने का काम किया. लेकिन जहां- जहां बिजली के खंभे टूटे हैं, वहां लाइन चालू नहीं की जा सकी है.

-गौतम राणा, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता——————-

कहां कितनी हुई बारिश

प्रखंड बारिश मिमी मेंसदर चाईबासा 77.6झींकपानी 17.2टोंटो 35.2जगन्नाथपुर 03.2नाेवामुंडी 2.8मझगांव 06.0कुमारडुंगी 19.6मंझारी 07.0तांतनगर 28.0चक्रधरपुर 49.4सोनुवा 11.0गुदड़ी 08.6गोइलकेरा 01.4आनंदपुर 04.2बंदगांव 76.2हाटगम्हरिया 4.2खूंटपानी मशीन खराब

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel