9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : रैयती भूमि पर करें पौधरोपण, पेड़-पहाड़ बचेंगे तो मानव जीवन बचेगा: जोबा माझी

चाईबासा वन प्रमंडल के तत्वावधान में शुक्रवार को टोंटो प्रखंड की बामेबासा पंचायत के मौदा गांव में 76वां वन महोत्सव का आयोजन किया गया.

चाईबासा.

चाईबासा वन प्रमंडल के तत्वावधान में शुक्रवार को टोंटो प्रखंड की बामेबासा पंचायत के मौदा गांव में 76वां वन महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सांसद जोबा माझी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उन्होंने ग्रामीणों से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक बनने की अपील की. कहा कि रैयती भूमि पर पौधरोपण करें. सांसद ने वन महोत्सव कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वन एवं वन प्राणियों के संरक्षण और संवर्धन जरूरी है.

औषधि और फलदार पौधे जरूर लगाएं

उन्होंने कहा कि पेड़, पहाड़, जंगल बचेगा तभी मानव का जीवन सुरक्षित है. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जब भी नये मकान का निर्माण करें तो उसके आसपास औषधि और फलदार पौधे जरूर लगाएं. पेड़-पौधों का संरक्षक अपने बच्चों की तरह करें. सांसद ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. केवल सरकार और संबंधित विभाग के भरोसे नहीं रहें. कार्यक्रम को प्रखंड प्रमुख अनीता देवगम और जिप सदस्य राज तुबिद ने भी संबोधित किया. लोगों से पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने की अपील की. इससे पूर्व ग्रामीणों ने पारंपरिक नृत्य-संगीत के साथ सांसद समेत अन्य अतिथियों का स्वागत किया. सांसद ने कार्यक्रम स्थल के पास पौधरोपण भी किया.

कार्यक्रम ये रहे उपस्थित

वन महोत्सव कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में चाईबासा वन प्रमंडल पदाधिकारी आदित्य नारायण, प्रशिक्षु आइएफएस प्रशांत, प्रखंड प्रमुख अनीता देवगम, जिला परिषद सदस्य राज नारायण तुबिद, वन क्षेत्र पदाधिकारी जितेंद्र प्रसाद सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिप सदस्य व मुखिया सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel