16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : चुआं का पानी पी रहे चार गांवों के लोग

बंदगांव : समस्याओं को लेकर तुमलीगाड़ा में ग्रामीणों ने बैठक की

प्रतिनिधि, बंदगांव

बिजली, पानी, सड़क समेत अन्य समस्याओं को लेकर गुरुवार को नकटी पंचायत के तुमलीगाड़ा गांव में चार गांव के ग्रामीणों की बैठक ग्राम मुंडा सिंगा बांकीरा की अध्यक्षता में हुई. इसमें तुमलीगाड़ा, जेल खाना, सेरंगदा, जिलिंगबुरु गांव के लोग शामिल हुए थे. बैठक में मुख्य रूप से नकटी पंचायत मुखिया मिथुन गागराई शामिल हुए. बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि इन चारों गांवों में सड़क, बिजली और पानी की समस्या है. यहां के लोग चुआं का पानी पीने को मजबूर हैं. सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीण एवं स्कूली बच्चों को बाजार जाने में काफी परेशानी होती है. बरसात में लोग मुख्य सड़क तक नहीं पहुंच पाते हैं. इससे बच्चों का पठन-पाठन बाधित हो जाता है. बैठक में ग्रामीणों ने मुखिया से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण, बिजली तथा पानी की सुविधा उपलब्ध करायी जाये. मौके पर मुखिया मिथुन गागराई ने कहा कि सड़क के लिए पहले वन विभाग से आवेदन देकर एनओसी लें, तभी सड़क का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि अन्य जो भी समस्याएं है ग्रामसभा कर आवेदन दें. समस्याओं के समाधान के लिए विधायक सुखराम उरांव को जानकारी दी जायेगी. पंचायत स्तर पर जो भी समस्या का समाधान होगा वह अवश्य पूरा किया जायेगा. उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लें. मौके पर बोरता गागराई, तुई बांकिरा, दंगोवा बांकिरा, बंदडा गागराई समेत चार गांव के ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel