चाईबासा.होली को लेकर मंगलवार को सदर (चाईबासा) थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. समिति के सदस्यों ने होली पर दो दिन पानी की निर्बाध आपूर्ति करने, साफ-सफाई कराने, नदी, तालाब व जलाशयों पर पुलिस बल को गश्त करने, होलिका दहन कार्यक्रम स्थलों पर पुरुष व महिला पुलिस बलों की तैनाती, नशे में तेज गति से वाहन चलाने व बाइक पर ट्रिपल सवारी पर कार्रवाई तथा जुमा (शुक्रवार) को सदर बाजार बाजार मस्जिद के पास पुलिस की तैनाती करने की मांग की.
बैठक की अध्यक्षता प्रशिक्षु आइएएस अर्णव मिश्रा ने की. उन्होंने कहा कि होली भाईचारा व सौहार्द का पर्व है. किसी को जबरदस्ती रंग न लगायें. चाईबासा का इतिहास रहा है कि हर पर्व सभी लोग मिलजुल कर मनाते हैं. उन्होंने असामाजिक तत्वों की पहचान कर प्रशासन को सूचित करने की अपील की.होली पर साफ-सफाई व जलापूर्ति के निर्देश
बैठक में शहर की साफ-सफाई और पेजयल की आपूर्ति के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिये गये. बैठक में एसडीओ संदीप अनुराम टोपनो, मुफस्सिल थाना प्रभारी निखिल राय, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमिताभ भगत, सदर अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार, खूंटपानी, तांतगनगर, मंझारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी, नगर प्रशासक संतोषिनी मुर्मू सहित विभिन्न थानों के थाना प्रभारी, चाईबासा चेंबर के अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल, पश्चिमी सिंहभूम चेंबर के अध्यक्ष राजकुमार ओझा, नीरज संदवार, वकील खान, त्रिशानु राय, राधा मोहन बनर्जी, हेमंत केशरी, राजू यादव, इरशाद अली उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है