पोटका.रामनवमी व ईद को लेकर पोटका थाना शांति समिति की बैठक बीडीओ अरूण कुमार मुंडा की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. इस बैठक में थाना प्रभारी रवि होनहागा, सब-इंस्पेक्टर कुंदन वर्मा, मुखिया सुकलाल सरदार समेत विभिन्न रामनवमी आखड़ा के सदस्य व शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.
इस दौरान आखड़ा कमेटी के सदस्यों ने प्रशासन से जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था व मेडिकल टीम उपलब्ध कराने की मांग की. बैठक बीडीओ अरूण कुमार मुंडा ने कहा कि पर्व-त्योहार का आयोजन सभी समाज के लोग आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण माहौल में मनायें. प्रशासन आपकी सेवा में 24 घंटे खड़ा है. आखड़ा कमेटी जुलूस के तय मार्ग व समय का विशेष ध्यान रखें. शराब पीकर जुलूस में कोई शामिल ना हो. यह सुनिश्चित करें, जुलूस में करतबबाज घातक हथियारों का इस्तेमाल ना करें.गड़बड़ी फैलाने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी
उन्होंने कहा कि पूजा व आखड़ा जुलूस के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी, वैसे लोगों पर प्रशासन कड़ाई से निपटेगी. पूजा कमेटी के सदस्य किसी भी प्रकार की अफवाह व सोशल मीडिया पर गलत संदेश देने वाले लोगों की सूचना प्रशासन को दें. बैठक में ग्राम प्रधान उत्तम कुमार सिंह, निरुपम भगत, अमल रंजन सरदार, अंकन पालित, रिक चटर्जी, विशाल राय, शंकर मुंडा, राम महाली, चिरंजीत भगत, राजकुमार मुंडा, मृगांक मंडल, बिरधान मंडल, निपेन मंडल आदि उपस्थित थे.पटमदा : त्योहार के दौरान आपसी सौहार्द और भाईचारा बनाये रखें
ईद-उल-फितर व रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण व आपसी भाईचारा के साथ मनाये जाने को लेकर पटमदा थाना में शांति समिति की बैठक की हुई. बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित सदस्यों ने पूर्व के अनुभवों को साझा किया. बीडीओ ने कहा कि दोनों ही त्योहार के दौरान आपसी सौहार्द और भाईचारा बनाये रखें. किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं दें. सोशल मीडिया पर किसी तरह का मैसेज मिलने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें. मौके पर सीओ डॉ राजेंद्र कुमार दास, थाना प्रभारी करमपाल भगत, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, जिप प्रदीप बेसरा, मुखिया परमेश्वर सिंह, कृष्णपद सिंह, मुचीराम बाउरी, सुभाष कर्मकार, पंचानन दास, भीष्मनाथ महतो, सुजीत महतो, पोलटू मिश्रा, अश्विनी महतो, दीपंकर महतो, दीपक महतो आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है