तांतनगर.
नव युवक संघ तांतनगर ने शिक्षक दिवस पर चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की. इसका समापन शुक्रवार को हुआ. मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन नहीं पहुंच सके. उनके प्रतिनिधि के रूप में सरायकेला- खरसावां जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा रहे. श्री बोदरा ने कहा खेल को करियर रूप चुनें. खिलाड़ियों की मदद की जायेगी. खेल से मानसिक, शारीरिक व बौद्धिक विकास होता है. खिलाड़ी नशा से दूर रहें. नशा खिलाड़ियों का दुश्मन है. फाइनल में बेनाम बादशाह ने 1-0 से पतासाई को हराया. विजेता बेनाम बादशाह को 90 हजार रुपये, उपविजेता गोनो एफसी को 60 हजार रुपये और तीसरे स्थान पर दिल जले एफसी रोलाडीह को 30 हजार रुपये नगद पुरस्कार मिला.मुंडा स्तरीय प्रतियोगिता में मैजिक मोमेंट को प्रथम स्थान
वहीं, मुंडा स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मैजिक मोमेंट को प्रथम, घाघरी एफसी द्वितीय, सासे एफसी तीसरा, हेम्ब्रम स्टार एफसी चौथी टीम को खस्सी पुरस्कार तथा न्यू अंडर एफसी पांचवां, गांधी बाबा एफसी छठा, किनाबासा एफसी सातवां, बीआरसी एफसी आठवां टीम को कमेटी की ओर से सांत्वना पुरस्कार दिया गयी. इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष परमेश्वर गोप, सानो बिरुली, गणेश बिरुली, गणेश गोप, मुकेश बिरुली, मुकरु हेम्ब्रम, सुभाष बिरुली, संजीवन हेम्ब्रम, रेंगो बिरुली आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

