21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : ट्रेनों के टॉयलेट व पायदान पर लटक कर बिहार गये यात्री

आस्था का महापर्व छठ शुरू हो गया है. चारों तरफ छठ माइया के गीत गूंज रहे हैं. ऐसे में छठ पर्व को लेकर शनिवार को चक्रधरपुर स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

चक्रधरपुर.

आस्था का महापर्व छठ शुरू हो गया है. चारों तरफ छठ माइया के गीत गूंज रहे हैं. ऐसे में छठ पर्व को लेकर शनिवार को चक्रधरपुर स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. पटना, कटिहार समेत अन्य जगहों पर जाने वाली सभी ट्रेनों में भारी भीड़ देखी गयी. जेनरल में तो पैर रखने तक की जगह नहीं थी. यात्रियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे प्रशासन ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था की थी. आरपीएफ और जीआरपी के जवान लगातार तैनात रहे. स्टेशन परिसर में निगरानी बढ़ायी गयी, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था या धक्का-मुक्की की स्थिति न हो.

साउथ बिहार एक्सप्रेस में सबसे अधिक भीड़

छठ पर्व मनाने के लिए चक्रधरपुर से बिहार कई परिवार जा रहे हैं, पर उनका टिकट कंफर्म नहीं हुआ. इसका उन्हें मलाल है. चक्रधरपुर के संजय पाठक ने कहा कि टिकट कंफर्म नहीं हुआ, तो सुबह चार बजे से तत्काल टिकट के लिए कतार में लगे. लंबी कतार में होने के कारण तत्काल में टिकट नहीं मिल सका. अब साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में यात्रा करना ही एकमात्र विकल्प है. छठ में जेनरल कोच की भयावह स्थिति थी. देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जेनरल कोच बढ़ाने की दिशा में रेलवे ने कोई पहल नहीं की है.

पल-पल की गतिविधियों पर रेलवे की नजर

रेल मंडल के बड़े स्टेशनों की तमाम गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. चक्रधरपुर के वॉर रूम से वाणिज्य कर्मी, सुरक्षा कर्मी और कैरेज कर्मी चौबीस घंटे डिस्प्ले देख रहे हैं. उसे कंट्रोल की मदद से स्टेशनों को त्वरित सूचना भेजी जा रही है. इससे स्टेशनों में डयूटी पर तैनात रेलकर्मियों व सुरक्षा कर्मियों को नियंत्रित करने में काफी हद तक मदद मिल रही है.

सामान रखने की जगह पर बैठे दिखे यात्री

साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन चक्रधरपुर से गुजरने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन है. इस ट्रेन से बिहार के सर्वाधिक लोग जमाने से यात्रा करते आ रहे हैं. इससे ट्रेन में सुरक्षा के प्रति लोगों में भरोसा बढ़ा है. इस ट्रेन में लोग कोच के टॉयलेट व पायदान पर लटक कर बिहार जा रहे हैं. ट्रेन के जेनरल कोच की स्थिति काफी भयावह है. कोच में जगह नहीं के बाद भी लोग यात्रा करने को विवश हैं. जेनरल में महिला व बच्चे भी सफर कर रहे हैं. कोच के अंदर लोग बैग व सामान रखने वाले जगहों में बैठकर यात्रा कर रहे हैं. इसे देखते हुए रेलवे को सामान्य कोच बढ़ाने पर विचार करने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel