झींकपानी.
झींकपानी के कुदाहातू में संचालित दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र की हाॅस्टल में रह रही छात्राओं को वार्डेन की अनुमति के बिना बिंगतोपांग मेला ले जाने से अभिभावकों में आक्रोश है. मालूम हो कि दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र में प्रशिक्षण ले रही छात्राओं के होस्टल वार्डन की अनुमति के बिना सेंटर मैनेजर अभिमन्यु नारायण सिंह और सेंटर इंचार्ज अवनीश चंद्र 6 अक्तूबर की रात बिंगतोपांग मेला घुमाने ले गये थे. इस घटना से अभिभावकों, ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों में आक्रोश है. शनिवार को केंद्र परिसर में एक ग्राम स्तरीय बैठक हुई जिसमें दोनों प्रशिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी. बैठक में कहा गया कि रात में छात्राओं को बिना अनुमति बाहर ले जाना सुरक्षा नियमों का गंभीर उल्लंघन है. प्रशिक्षकों को केंद्र से हटाने और विभागीय जांच की मांग की गयी. ग्रामीणों ने कहा कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे कौशल विकास केंद्र में ताला लगाने को बाध्य होंगे. बैठक में केंद्र में पिछले तीन माह से नाइट गार्ड अनुपस्थित है, जिससे छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल उठे. स्थानीय रसोइया को हटाकर बाहरी रसोइया रखने पर असंतोष जताया गया. निर्णय लिया गया कि स्थानीय रसोइया को पुनः नियुक्त किया जायेगा. नाइट गार्ड के रूप में स्थानीय व्यक्ति को रखा जायेगा. बैठक में सुरेश बालमुचू (मुंडा, कुदाहातू), महावीर बिरुली (मुंडा, माटागुटु), सुधीर बिरुली (मुंडा, बिंगतोपांग), गुनान देवगम (मुखिया, टुटुगुटु पंचायत), दीपक पुरती (मुखिया प्रतिनिधि), जयसिंह हेस्सा, गिरधारी तुबिड और कई अन्य ग्रामीण बैठक में मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

