19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : नये श्रम कानून का विरोध, आंदोलन की चेतावनी

गुवा : सशक्त संयुक्त मोर्चा ने नये श्रम कानून के विरोध में निकाली रैली

गुवा.

केंद्र सरकार द्वारा नये श्रम कानून लागू किये जाने के विरोध में सशक्त संयुक्त मोर्चा ने सोमवार को गुवा में प्रदर्शन किया. यूनियन के कार्यकर्ता व विभिन्न श्रमिक संगठनों से जुड़े मजदूरों ने सीटू कार्यालय से रैली निकाली. नये श्रम कानून का विरोध करते हुए बिरसा मुंडा चौक पहुंचे. यहां एक सभा का आयोजन हुआ. यूनियन के नेताओं ने कहा कि नये श्रम कानून से श्रमिक वर्ग के अधिकारों व सुरक्षा पर प्रतिकूल असर पड़ेगा.

उन्होंने सरकार से नये श्रम कानून को वापस लेने और पुरानी व्यवस्था को कायम रखने की मांग की. इस विरोध कार्यक्रम में यूनाइटेड मिनरल्स वर्कर्स यूनियन, क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ, झारखंड मजदूर यूनियन व सारंडा युवा बेरोजगार संघ के प्रतिनिधि शामिल हुए. नेताओं ने एकजुट होकर श्रमिक हितों की रक्षा के लिए व्यापक आंदोलन चलाने की बात कही. यूनियन ने चेतावनी दी कि मांगों पर विचार नहीं हुआ, तो आंदोलन और तेज किया जायेगा.

सभा की अध्यक्षता सीटू के अध्यक्ष इंद्रमणि बेहरा ने की. मौके पर महासचिव रमेश गोप, झारखंड मजदूर यूनियन के महामंत्री हेमराज सोनार, एचएमएस के महासचिव राकेश सुंडी, सारंडा युवा बेरोजगार संघ के अध्यक्ष उदय सिंह, मलय पाणिग्राही, जगदीश उरांव, टीआर पटनायक सहित कई नेता और मजदूर शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel