चाईबासा.
जिला समाहरणालय में गुरुवार को उपायुक्त चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमित रेणु की अध्यक्षता में नार्को कॉर्डिनेशन सेंटर की बैठक हुई. इसमें अपर उपायुक्त, पोड़ाहाट-चक्रधरपुर व जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी, उप समाहर्ता प्रभारी सामान्य शाखा, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में अफीम की खेती को नष्ट करने के लिए की गई कार्रवाई की जानकारी ली गयी. उपायुक्त ने अवैध मादक पदार्थों का भक्षण, उत्पादन, भंडारण, परिवहन सहित अन्य गतिविधियों पर पूर्णत: रोक लगाने का निर्देश दिया. पारंपरिक खेती कराने के लिए किसानों के बीच जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. सभी सीओ एवं थाना प्रभारी को पिछले साल की गयी अफीम की अवैध खेती का विनष्टीकरण का प्री कल्टीवेशन का सत्यापन करने, साथ ही सत्यापन के क्रम में जियो टैग फोटो प्रतिवेदन के साथ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.प्रारंभिक अवस्था में अफीम की फसलों को नष्ट करें : एसपी
पुलिस अधीक्षक ने ड्रोन के माध्यम से पूर्व के स्थल पर एवं अन्य नए स्थलों पर अफीम की अवैध खेती पर निगरानी रखने और फसलों को प्रारंभिक अवस्था में ही नष्ट करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया. इसके अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सीआरपीएफ के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अवैध अफीम की खेती का विनष्टीकरण कार्य करने का निर्देश दिया गया. बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कफ सिरप व डेंड्रफ की बिक्री- उपयोग और केमिकल स्टोर आदि पर निगरानी रखने के लिए विशेष जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

