चाईबासा.आधार अपडेट और केवाइसी कराने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दी गयी है. बावजूद इस काम को कराने के लिए लोगों के पसीने छूट रहे हैं. अब तक जिले में कुल 52.20% लोगों की ही केवाइसी हो पायी है. केवाइसी कराने में सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को हो रही है. गांव के लोग सुबह घर से निकलने के बाद शाम में लौट रहे हैं. समाहरणालय परिसर में यूआइडी अपडेट व केवाइसी के लिए प्रतिनियुक्त सरिफ राजा की कि मानें तो ग्रामीण क्षेत्र के लोग सुबह तीन बजे ही समाहरणालय परिसर में लाइन लगा देते हैं. आधार अपडेट व केवाइसी करने के लिए रोज सुबह 8.30 बजे से ही चार कर्मी आफिस पहुंच जाते हैं. इसके बाद शाम 6-7 बजे के बाद ही घर लौटते हैं. वहीं, जगन्नाथपुर से आधार अपडेट कराने आए विमल महतो ने बताया कि जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय में यह सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें चाईबासा आना पड़ा.
पश्चिमी सिंहभूम में केवाईसी की स्थिति
चक्रधरपुर नगर परिषद – 65.06%
चक्रधरपुर- 59.53%आनंदपुर- 61.10%
चाईबासा नगर परिषद- 58.66%मनोहरपुर – 57.30%
सोनुवा 56.49%मंझारी – 54.60%
झींकपानी 54.59%चाईबासा सदर प्रखंड- 53.99%
तांतनगर- 53.09%गोइलकेरा- 52.67%
मझगांव- 50.83%टोंंटो – 50.59%
जगन्नाथपुर- 50%खूंटपानी – 49.97%
बंदगांव – 47.36%नोवामुंडी 45.67%
हाटगम्हरिया- 44.52%गुदड़ी – 40.54%
कुमारडुंगी – 37.32%डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है