चक्रधरपुर. अगले साल पारंपरिक मागे पर्व में अश्लील एवं मोडिफाइड शब्दों का प्रयोग नहीं करने को लेकर आदिवासी ””हो”” समाज युवा महासभा, नेशनल आदिवासी रिवाइवल एसोसिएशन और सिंगी एंड सिंगी सोसाइटी की ओर से चक्रधरपुर प्रखंड के इटिहासा, सिमिदिरी, केनके एवं हथिया पंचायत में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर युवाओं से मागे पर्व में अश्लील और मोडिफाइड शब्दों का प्रयोग नहीं करने की अपील की गयी. साथ ही सामाजिक जागरूकता, ग्रामसभा में नागरिकों की दायित्व और सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने एवं सहयोग के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया. नुक्कड़ सभा के माध्यम से आदिवासी ””हो”” समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव गब्बर सिंह हेम्ब्रम ने भटके हुए लोगों को समाज की मुख्यधारा में जुड़ने की अपील की. प्रत्येक घर के सदस्यों को सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक एवं संवैधानिक रूप से जागरूक होने के कई फायदों को लोगों के सामने रखा. इस अवसर पर जीवन बंकिरा, टाटाराम सामड, गोरखनाथ बोदरा, मुन्ना केराई, राकेश हेम्ब्रम, संजय बोदरा, कृष्णा बंकिरा, शिव बंकिरा, हरिश बोदरा, शंकर महाली, सुनीता बंकिरा, अनिता बंकिरा, बेलमति बंकिरा, नयकी सामड, हरफल भुईंया, सनातन सुंडी, मुन्ना बोदरा, अभिमन्यु बोदरा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

