चक्रधरपुर.
उपायुक्त चंदन कुमार द्वारा जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की राशि से एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, स्वास्थ्य विभाग और होमगार्ड में नियुक्तियों की पहल को जहां एक ओर प्रशंसनीय बताया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इस नियुक्ति नियमावली को लेकर आपत्ति दर्ज की गई है. गैर-राजनीतिक सामाजिक संगठन झारखंड पुनरुत्थान अभियान ने इस नियुक्ति प्रक्रिया में ओबीसी वर्ग की अनदेखी पर नाराजगी जताई है.ओबीसी वर्ग को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाए
संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष सन्नी सिंकु ने चक्रधरपुर में आयोजित परिचर्चा में कहा कि उपायुक्त की पहल सराहनीय है. पर नियुक्ति नियमावली में ओबीसी वर्ग को पूरी तरह शून्य कर देना चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि बिना जनसंख्या के ठोस आधार लिए ही इडब्ल्यूएस वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है, जो न्यायसंगत नहीं कहा जा सकता. ओबीसी वर्ग को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाए. इस अवसर पर नारायण सिंह पुरती, अमृत माझी, गोविंद महतो, अंसार अहमद, श्यामल सिंघा, मो महमूद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

