14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : देश से जुड़ने का मंच है एनएसएस

केयू की एनएसएस इकाई की ओर से महिला कॉलेज चाईबासा में शनिवार को पूर्व गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन शिविर का आयोजन किया गया.

चाईबासा.

केयू की एनएसएस इकाई की ओर से महिला कॉलेज चाईबासा में शनिवार को पूर्व गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन शिविर का आयोजन किया गया. इसमें विश्वविद्यालय से संबद्ध 15 कॉलेजों के 70 वॉलंटियर्स ने भाग लिया. महिला कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ निवारण महथा ने अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ-174 बटालियन चाईबासा के कमांडेंट मनोज डांग तथा विशिष्ट अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ परशुराम सियाल, एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ दारा सिंह गुप्ता और खेल पदाधिकारी डॉ मनमथ नारायण सिंह रहे.

8 महिला व 8 पुरुष वॉलंटियर्स चयन की घोषणा 8 सितंबर को

पूर्व गणतंत्र दिवस परेड के चयन का परिणाम 8 सितंबर को जारी किया जायेगा. इसमें 8 महिला व 8 पुरुष वॉलंटियर्स का चयन किया जायेगा, जो रांची में पूर्व गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेंगे. केयू के एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ दारा सिंह गुप्ता ने गणतंत्र दिवस प्री परेड चयन कैंप की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस कैंप में तीन स्तरों पर वॉलंटियर्स की जांच होगी. इसके अंतर्गत दौड़, परेड और कमांडिंग के साथ-साथ सांस्कृतिक पक्ष को भी देखा जायेगा.

भाईचारे की भावना को मजबूत करते हैं स्वयंसेवक

मुख्य अतिथि मनोज डांग ने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड का मुख्य उद्देश्य विभिन्न राज्यों से आये स्वयंसेवकों के बीच राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और भाईचारे की भावना को मजबूत करना है. यह शिविर न केवल छात्रों को राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में भागीदारी के लिए तैयार करता है बल्कि उनमें समाजसेवा की भावना भी विकसित करता है. अतिथियों ने कहा कि छात्र जीवन में एनएसएस से जुड़कर देशसेवा करना बेहद महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक है. युवाओं को आगे बढ़कर समाज और देश की सेवा करनी चाहिये. केयू के कुलसचिव डॉ परशुराम सियाल ने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाइयां हमेशा से अपने कार्यों में अग्रणी रही हैं. खेल पदाधिकारी डॉ मनमथ सिंह ने युवाओं को खेलों से जुड़े रहने और अनुशासन व टीम भावना से आगे बढ़ने का संदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel