चाईबासा.
लोक आस्था का महापर्व छठ शनिवार को नहाय खाय से शुरू होगा. इसे लेकर शुक्रवार को व्रतियों ने गेहूं धोकर सुखाया. शनिवार को नहाय- खाय को लेकर बाजार में कद्दू की आवक बढ़ा दी गयी थी. आम दिनों में जहां 5-6 क्विंटल कद्दू मंगाए जाते थे, वहीं शुक्रवार को चाईबासा में नौ क्विंटल कद्दू मंगाये गये. बाजार में कद्दू 20 से 40 रुपये पीस बिका. थोक व्यापारियों ने बताया अगले दिन जरूरत के हिसाब से और कद्दू मंगाए जाएंगे.हिंदू जागरण मंच ने 211 किलो कद्दू वितरण किया
दूसरी ओर, नहाये-खाय की पूर्व संध्या पर हिंदू जागरण मंच व युवा और वीरांगना वाहिनी ने शहर के पोस्ट ऑफिस चौक पर 211 किलो कद्दू का नि:शुल्क वितरण किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में जय गिरि, अविनाश यादव, राजकुमार, संदीप कुमार, मृदुला निषाद, मीना तिवारी, संगीता तिवारी, राखी व सुजीत शर्मा, संजय जांगिड़, विक्की चरण रजक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

