Chaibasa News : पराक्रम के प्रतीक थे नेताजी
24 Jan, 2026 12:04 am
विज्ञापन

डीपीएस के बच्चों ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी
विज्ञापन
चाईबासा.
डीपीएस स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माही भारत केंद्र के जिला अधिकारी अभिषेक आनंद के अलावा लेखा सहायक गिरिजानंद रत्नाकर, डीपीएस स्कूल के प्रिंसिपल डॉ दीपेंद्र साहू तथा पंकज कुमार भी उपस्थित थे.इस मौके पर अभिषेक आनंद ने नेताजी की जीवनी पर प्रकाश डाला. बच्चों को नेताजी के जीवन से जुड़ी कई प्रेरणादायक कहानियां सुनायी. उन्होंने भारत को नई उंचाइयों तक ले जाने का संदेश दिया. इस मौके पर डॉ दीपेंद्र साहू ने कहा कि आज देश को केवल महात्मा गांधी के विचारों की ही नहीं, बल्कि सुभाष चंद्र बोस जैसे साहसी और निर्णायक सोच की भी आवश्यकता है. जब हमारे पास निर्णय लेने की शक्ति और आगे बढ़ने की क्षमता है, तो किसी के दबाव में आने की आवश्यकता नहीं है. बच्चों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तरह सोच रखनी चाहिए. गिरिजानंद रत्नाकर ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए उनकी कहानियां साझा की. विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे इन आदर्शों को अपनाकर भारत का प्रतिनिधित्व करें. अपनी मातृभूमि के प्रति सदैव समर्पित रहें. कार्यक्रम को सफल बनाने में डीपीएस स्कूल एवं कॉलेज के सभी शिक्षक और विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. कार्यक्रम का संचालन उमेश नायक द्वारा किया गया. इस मौके पर पंकज होनहागा, सावित्री पूर्ति, बबिता कायवर, पूजा विश्वकर्मा, दीर्घा हायबुरू आदि मौजूद थे.जोड़ापोखर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनी
झींकपानी.
झींकपानी के जोड़ापोखर गोपसाई में शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रथम स्थान ललिता गोप, द्वितीय गायत्री गोप, तृतीय लवली गोप ने प्राप्त किया. मौके पर पूर्व पंसस रघुनाथ गोप, समीर गोप, निर्मला गोप, लक्ष्मी गोप, तारा देवी, लक्ष्मण, अनिल समेत अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




