17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : किराया नहीं चुकाने पर नप ने तीन दुकानों को किया सील

चाईबासा. 2020 से नहीं दिया किराया, नोटिस के बाद भी नहीं मिला भुगतान

चाईबासा.चाईबासा नगर परिषद की प्रशासक संतोषिनी मुर्मू ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन दुकानों को सील कर दिया. यह कार्रवाई लगातार किराया नहीं चुकाने के कारण की गयी. सील किये गये दुकानदारों में विप्लव सिंह, प्रकाश कुमार और मोहन चिरानियां शामिल हैं.

तीनों दुकानदारों को किराया चुकाने के लिए कई बार नोटिस भेजी गयी थी

नगर परिषद की ओर से पूर्व में तीनों दुकानदारों को कई बार किराया जमा करने का निर्देश और नोटिस जारी की गयी थी. बावजूद इसके जब भुगतान नहीं किया गया, तब यह सख्त कदम उठाया गया. प्रशासक के अनुसार, प्रत्येक दुकानदार पर 1.83 लाख रुपये का बकाया है और तीनों पर कुल 5.49 लाख रुपये का किराया बकाया हो गया है.

बार-बार भेजे गये थे नप कर्मी, नहीं मिला भुगतान

प्रशासक ने बताया कि नगर परिषद ने किराया वसूली के लिए कई बार कर्मियों को भेजा, लेकिन दुकानदार हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर टालते रहे. दुकानदारों का कहना था कि कोरोना काल का किराया माफ किया जाना चाहिए, जबकि प्रशासक ने स्पष्ट किया कि शहर के अन्य दुकानदारों ने उस समय भी किराया चुकाया था.

2020 से नहीं चुकाया गया किराया

नगर परिषद के अनुसार, वर्ष 2020 से लगातार किराया नहीं जमा किया गया, जिसको लेकर कई बार नोटिस भेजा गयी थी. दुकानदारों ने यह दलील भी दी कि उन्होंने एकरारनामा की शर्तों को ठीक से नहीं पढ़ा था.

गलत आवंटन का हवाला देकर टालते रहे भुगतान

नप प्रशासक ने यह भी बताया कि किराया मांगने पर कुछ दुकानदार गलत तरीके से दुकान आवंटित किये जाने का हवाला देकर भुगतान से बचते रहे. जबकि उनके साथ किये गये एकरारनामा में स्पष्ट उल्लेख है कि तय शर्तों के तहत किराया नहीं चुकाने पर दुकान सील की जा सकती है और अनुबंध रद्द हो सकता है.

नगर परिषद की इस कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया है, और अन्य दुकानदारों में भी किराया भुगतान को लेकर जागरूकता देखी जा रही है।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel