21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : छेड़खानी करने पर हुई मोतीलाल अंगरिया की हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार

आनंदपुर : कोयल नदी के किनारे मिला था मोतीलाल अंगरिया का शव, हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुनील बोदरा और जानुम सिंह फरार

आनंदपुर. आनंदपुर पुलिस ने समीज गांव के पास कोयल नदी के किनारे से 27 जनवरी की सुबह गोइलकेरा निवासी मोतीलाल अंगरिया का शव बरामद किया था. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा 20 दिनों बाद कर दिया है. हत्या के आरोप में पुलिस ने गोइलकेरा थाना के जबरा निवासी विजय रौतिया, कायदा निवासी सुखलाल चेरवा, मुसुंग चेरवा उर्फ राज चेरवा, डेविया चेरवा तथा कुनैना निवासी शंकर बोदरा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हत्याकांड का मुख्य आरोपी कुनैना निवासी सुनील बोदरा तथा राम बहंदा उर्फ जानुम सिंह फरार है.

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बाइक उडुंदा गांव से किया जब्त

आनंदपुर के थाना प्रभारी प्रिंस झा ने बताया कि 27 जनवरी की शाम को समीज गांव के कोयल नदी किनारे एक शव मिला था. मृतक का हाथ और मुंह बंधा हुआ था. पत्थर से कूचकर युवक की हत्या की गयी थी. शव की पहचान सारबिल (गोइलकेरा थाना) निवासी मोतीलाल अंगरिया के रूप में की गयी थी. पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान कर रही थी. पुलिस ने सीडीआर, फोन लोकेशन और गुप्त सूचना पर मिली जानकारी के अनुसार पांचों को हिरासत में लिया. कड़ाई से पूछताछ करने पर पांचों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बाइक उंडुदा गांव से जब्त किया है.

सुनील बोदरा का पुराना आपराधिक इतिहास

थाना प्रभारी ने बताया कि 26 जनवरी की रात में मोतीलाल अंगरिया सुनील बोदरा के घर में घुस गया था. मोतीलाल ने सुनील की पत्नी के साथ छेड़खानी की थी. सुनील ने सभी दोस्तों को फोन कर बुलाया. मोतीलाल अंगरिया का हाथ और मुंह बांध दिया. तीन बाइक से उसे लेकर समीज आये और कोयल नदी किनारे पत्थर से सिर कूचकर हत्या कर दी. मुख्य आरोपी सुनील बोदरा का आपराधिक इतिहास भी है. गोइलकेरा थाना में वह दो कांड का अभियुक्त है. आर्म्स एक्ट के मामले का भी आरोपी है. पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें