18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : विश्वास और चमत्कार का प्रतीक हैं माता वेलंकणी : फादर पौलुस

रोमन कैथोलिक चर्च लाल गिरजाघर से सोमवार शाम को माता वेलंकणी की स्मृति में भव्य जुलूस निकाला गया.

चक्रधरपुर.

रोमन कैथोलिक चर्च लाल गिरजाघर से सोमवार शाम को माता वेलंकणी की स्मृति में भव्य जुलूस निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व फादर पौलुस बोदरा एवं फादर पुतुमई राज कर रहे थे. माता वेलेंकणी की पालकी को श्रद्धालु बड़े भावपूर्ण ढंग से कंधा बदल-बदल कर आगे बढ़ा रहे थे. पूरे मार्ग में भक्तों द्वारा प्रार्थना की जा रही थी. इससे पूरा वातावरण आध्यात्मिक हो गया. जुलूस चर्च परिसर से निकलकर रेलवे कॉलोनी, सेरसा स्टेडियम और रेलवे ऑफिसर्स क्लब होते हुए चर्च लौटा. जुलूस में महिलाओं और पुरुषों की भारी भागीदारी देखने को मिली. जुलूस के बाद चर्च में मिस्सा बलिदान का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. मिस्सा के दौरान भक्तों ने माता वेलंकणी की प्रार्थना की और स्वास्थ्य, शांति एवं सुख-समृद्धि की कामना की.

फादर पौलुस बोदरा ने कहा कि माता वेलंकणी विश्वास और चमत्कार का प्रतीक हैं. उन्होंने अपने दर्शन और कृपा से अनेकों को रोगमुक्त और दुखमुक्त किया है. हमें भी अपनी आस्था को दृढ़ बनाते हुए समाज में प्रेम, भाईचारा और शांति का संदेश फैलाना चाहिए.

फादर पुतुमई राज ने कहा कि यह जुलूस केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि सामूहिक एकता और भक्ति की मिसाल भी है. माता वेलंकणी हमें सिखाती हैं कि विश्वास से बड़ी कोई शक्ति नहीं होती. जब हम पूरे मन से ईश्वर पर भरोसा करते हैं, तो जीवन की हर कठिनाई आसान हो जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel