9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : श्रद्धालुओं ने कंधों पर उठाकर मां भगवती को दी विदाई

चक्रधरपुर में 22 पूजा कमेटियों ने निकाला विसर्जन जुलूस, माता के दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर की 22 पूजा कमेटियों ने शुक्रवार को भव्य विसर्जन जुलूस निकाला. इसमें माता के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. भक्ति और उत्साह से लबरेज जय माता दी के जयकारे के बीच भक्तों ने नम आंखों से मां को विदाई दी और अगले बरस फिर आने की कामना की. विसर्जन जुलूस के दौरान सजाये गये वाहन, डीजे व ढोल-नगाड़े ने जुलूस को और आकर्षक बना दिया. सभी पूजा कमेटियों ने सजे-धजे वाहनों से मां भगवती की प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए नदी घाट तक ले जाते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली. डीजे पर भक्ति गीतों और ढोल-नगाड़ों की धुन पर श्रद्धालु झूमते और गरबा नृत्य करते नजर आये.

महिलाओं ने जमकर खेला सिंदूर :

विसर्जन से पूर्व सभी पूजा पंडालों में महिलाओं ने सिंदूर खेला की रस्म निभाई. इसमें सुहागिन महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर अखंड सुहाग की कामना की. सभी पूजा पंडालों में शुक्रवार को महिलाओं ने परंपरा के अनुसार देवी दुर्गा को सिंदूर अर्पण कर विदाई दी. माता को सिंदूर अर्पण करने के लिये सुबह से ही पूजा पंडालों में महिलाओं की भीड़ जुटने लगी थी. हाथ में सिंदूर, प्रसाद समेत अन्य सामग्रियों के साथ महिलाएं कतारबद्ध होकर पंडालों में पहुंचीं और सिंदूर खेला. पुलिस प्रशासन ने शांतिपूर्ण विसर्जन सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की थी. इसमें सभी पूजा पंडाल के साथ शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल व दंडाधिकारी को तैनात किया गया था.

रात तीन बजे तक प्रतिमा का होता रहा प्रतिमाओं का विसर्जन :

रात 7.30 बजे पुरानीबस्ती गुडिचा मंदिर से श्री श्री आदि दुर्गा पूजा समिति द्वारा आदि दुर्गा मां की प्रतिमा को कंधों पर उठाकर दहकते मशालों के बीच जुलूस निकाला गया. आदि दुर्गा मां के विसर्जन जुलूस निकालने के साथ ही पुरानीबस्ती में शंख व ढोल नगाड़े बजने लगा. जगह-जगह मां के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ देखने को मिली. श्री श्री आदि दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस में 1857 ब्रिटिश विद्रोह की झलक देखने को मिली. मुक्तिनाथ धाम घाट में आदि दुर्गा मां की प्रतिमा विसर्जन होने के साथ ही अन्य पूजा पंडाल की प्रतिमाओं का विसर्जन सिलसिलेवार चलते रहा. सभी पूजा पंडाल लाइसेंस के अनुसार क्रमशः विसर्जन करते रहे. विसर्जन का दौर अहले सुबह तीन बजे तक चलते रहा.

ड्रोन से विसर्जन जुलूस की निगरानी :

शांतिपूर्ण माहौल में विसर्जन संपन्न हो, इसे लेकर चक्रधरपुर अनुमंडल प्रशासन द्वारा पवन चौक पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया था. एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी, एसडीपीओ शिवम प्रकाश, बीडीओ कांचन मुखर्जी, सीओ सुरेश सिन्हा, कार्यपालक पदाधिकारी विजय हांसदा, थाना प्रभारी अवधेश कुमार मौजूद रहे. ड्रोन कैमरा से प्रशासन द्वारा विसर्जन जुलूस की निगरानी की गयी. जगह-जगह मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात थे. पवन चौक पर उमड़ी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रशासन की ओर से नियंत्रण किया जा रहा था. पवन चौक पर प्रशासन की ओर से मेडिकल कैंप व दमकल की व्यवस्था की गयी थी.

कराइकेला में धूमधाम से निकला विसर्जन जुलूस

कराइकेला के नायक टोला में धूमधाम से मां दुर्गा की पूजा की गयी. पुजारी भरत मिश्रा ने विधिवत पूजा अर्चना करायी. शुक्रवार दोपहर चार बजे मां दुर्गा का विसर्जन जुलूस गाजे बाजे के साथ निकाला गया. यह जुलूस बंगाली टोला, मोहंती टोला, कालिंदी टोला, साहू टोला, जगन्नाथ मंदिर होते हुए कराइकेला बाजार पहुंचा. जगह-जगह भक्तों द्वारा मां दुर्गा की पूजा की गयी.

सोनुआ : सिंदूर खेलाकर दी गयी मां दुर्गा को विदाई

सोनुआ में शुक्रवार को सभी दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. इस मौके पूजा पंडालों में अंतिम दिन सिंदूर खेला को लेकर महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी. रेलवे स्टेशन के समीप पूजा पंडाल में महिलाओं ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना के बाद एक दूसरे को सिंदूर गुलाल लगाकर मां को विदाई दी. पूजा कमेटियों ने गाजे-बाजे के साथ विसर्जन जुलूस निकाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel