22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : रनिंग स्टाफ के भत्ते में 25% वृद्धि नहीं होने पर मेंस यूनियन का प्रदर्शन

लोको पायलट व निरीक्षकों ने साप्ताहिक अवकाश देने की मांग की

चक्रधरपुर.

रेलवे रनिंग स्टाफ ने माइलेज यानी किलोमीटर भत्ते की दर में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग को लेकर चक्रधरपुर स्टेशन में विरोध प्रदर्शन किया. ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआइआरएफ) के बैनर तले चक्रधरपुर क्रू लॉबी में दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के चक्रधरपुर रेल मंडल रनिंग ब्रांच द्वारा सभी 10 क्रू लॉबियों में लंबित मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया. चक्रधरपुर क्रू लॉबी में सोमवार को मेंस यूनियन चक्रधरपुर मंडल रनिंग शाखा के अध्यक्ष राकेश तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों रनिंग स्टाफ (ट्रेन मैनेजर व लोको पायलट) ने आवाज बुलंद की.अपनी लंबित मांगों पर रेलवे को ध्यान आकृष्ट कराया.

मेंस यूनियन के रनिंग शाखा के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा रनिंग स्टाफ को 25 प्रतिशत किलो मीटर माइलेज बढ़ोतरी करने की स्वीकृति दे दी है. पर रेलवे द्वारा रनिंग स्टाफ के लिए माइलेज अलाउंस बढ़ोतरी का आदेश अबतक जारी नहीं किया है. इससे रनिंग स्टाफ में रेलवे के प्रति नाराजगी है. रेलवे बोर्ड से बार-बार मुद्दा उठाये जाने व इसपर सहमति बनने के बाद भी आदेश जारी नहीं होना रनिंग स्टाफ के साथ अन्याय है. इस अवसर पर काफी संख्या में रनिंग स्टाफ मौजूद थे.

लोको पायलटों व निरीक्षकों को साप्ताहिक विश्राम दे रेलवे

रेलवे के अन्य विभागों में काम करने वाले रेलकर्मियों की तरह रनिंग स्टाफ, लोको पायलट व निरीक्षकों को साप्ताहिक विश्राम मिलना चाहिए. रनिंग स्टाफ को समुचित विश्राम नहीं मिलने से शारीरिक व मानसिक तौर से बीमारी के शिकार हो रहे हैं. वहीं कुहासे में सुरक्षित रेल परिचालन के लिये लोको पायलटों को फॉल सैफ डिवाइस व डेटोनेटर दिया जा रहा है. इसे क्रू लॉबी से लेकर इंजन तक ढोकर जाना पड़ रहा है. इस डिवाइस को सभी इंजन (लोको) कैब में स्थायी रूप से स्थापित किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel