Chaibasa News : यात्री ट्रेनों का परिचालन निर्धारित समय पर कराये रेलवे : जोबा माझी

सांसद ने 36 बिंदुओं पर रेलवे अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया
चक्रधरपुर.
दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा गुरुवार को रांची स्थित एक होटल में रांची एवं चक्रधरपुर रेल मंडल के सांसदों की मंडलीय समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जमशेदपुर के सांसद विद्युतवरण महतो ने की. बैठक में झारखंड के अलावा ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लोकसभा एवं राज्यसभा सांसदों ने भाग लिया. रेलवे प्रशासन की ओर से दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एके मिश्रा, चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम, रांची रेल मंडल के डीआरएम सहित कई वरीय रेल अधिकारी बैठक में शामिल हुए. बैठक में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने चक्रधरपुर रेल मंडल में यात्री ट्रेनों की लगातार हो रही देरी के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया. सांसद ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कुछ माह से इस मंडल में यात्री ट्रेनों के संचालन में गंभीर लापरवाही बरती जा रही है. आये दिन पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. इससे आम यात्रियों, विशेषकर गरीब और ग्रामीण तबके को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.उत्कल और शालीमार एक्सप्रेस का सोनुआ स्टेशन में ठहराव देने की मांग:
बैठक में सांसद जोबा माझी ने सारंडा सवारी गाड़ी, टाटानगर-राउरकेला एवं टाटानगर-चक्रधरपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों को बार-बार रद्द किए जाने का मुद्दा उठाया. साथ ही उन्होंने टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस का ठहराव सोनुआ एवं मनोहरपुर स्टेशन में देने की मांग की. वहीं कलिंग उत्कल एक्सप्रेस और शालीमार एक्सप्रेस का ठहराव सोनुआ स्टेशन में देने का प्रस्ताव भी रखा. सांसद ने36 बिंदुओं पर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया.
697 करोड़ से होगा मनोहरपुर-दौसा सेक्शन के बीच काम :
एनएचएआइ की ओर से एनएच-148 पर मनोहरपुर से दौसा सेक्शन के बीच 697 करोड़ रुपये से सड़क चौड़ीकरण व अपग्रेडेशन का काम कराया जायेगा. मनोहरपुर की ओर से जीरो किमी से लेकर 62 किमी तक यह काम होना है. एनएचएआइ ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिया है.
रांची से पुरी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने का प्रस्ताव
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने रांची-पुरी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने और होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजने का निर्देश रांची रेल मंडल के अधिकारियों को निर्देश दिया है. श्री सेठ गुरुवार को होटल रेडिशन ब्लू में आयोजित रांची और चक्रधरपुर रेल मंडल की मंडल स्तरीय सांसदों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. केंद्रीय मंत्री ने रांची से मुरी के लिए शटल ट्रेन चलाने और रांची से अयोध्या, लखनऊ, जयपुर, चेन्नई सहित कई क्षेत्रों में ट्रेनों के परिचालन का प्रस्ताव भेजने के भी निर्देश दिये हैं. इसके अलावा रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन आरा-बक्सर होकर चलाने और हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग में स्थित सिनी रेलवे स्टेशन से मुरी जंक्शन तक एक शटल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भी बोर्ड को भेजने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




