29.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

chaibasa news: कोल्हान प्रमंडल मुख्यालय में मंत्री हर 10 या 11 को पार्टी कार्यकर्ताओं संग करेंगे बैठक

चाईबासा : कांग्रेस ने मंत्री राधा कृष्ण किशोर व विधायक सोनाराम सिंकु को सौंपा दायित्व

चाईबासा.कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास की अध्यक्षता में गुरुवार को कांग्रेस भवन चाईबासा में पार्टी के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक हुई. इसमें झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी के राजू के निर्देशानुसार पार्टी के मंत्रियों को प्रमंडलवार दायित्व सौंपा गया है. इसके साथ विधायकों को दो-दो जिला का दायित्व सौंपा गया है, जो प्रति माह संबंधित प्रमंडल और जिलों में जिला के जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में भाग लेंगे. इसके साथ संगठन को ग्रासरूट तक ले जाने का काम करेंगे. इसके निमित राज्य के मंत्री राधाकृष्ण किशोर को कोल्हान प्रमंडल का पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां व पूर्वी सिंहभूम और विधायक सोनाराम सिंकु को क्रमशः पश्चिमी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां जिला का दायित्व सौंपा गया है. मंत्री राधाकृष्ण को प्रत्येक महीने की दस या 11 तारीख को कोल्हान प्रमंडल मुख्यालय चाईबासा का दौरा करने की जिम्मेवारी दी गयी है. इस दौरान वे प्रमंडल के कांग्रेस जिलाध्यक्षों और प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे और विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन और उनके ध्यान में लाये गये कार्यकर्ताओं व आम लोगों की शिकायतों का हल करेंगे.

विधायक सोनाराम हर 15 तारीख को एक जिला में करेंगे बैठक

वहीं, जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु संगठन सशक्तीकरण के लिए जिलाध्यक्ष के सहयोग के लिए हर महीने की पहली तारीख को एक जिला में व महीने के पंद्रह तारीख को दूसरे जिले में बैठक करेंगे. वहीं, बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समितियों के कामकाज की समीक्षा और समिति को प्रभावी ढंग से काम करने में मदद करेंगे.

बैठक में ये थे उपसथित

कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास, जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय, ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष रंजीत यादव, नगर अध्यक्ष मो.सलीम, प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां, मंडल अध्यक्ष सोमा पुरती, महीप कुदादा, सुभाष राम तुरी, गुरुचरण सोनकर आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें